वंदेमातरम एवं राष्ट्रगान का हुआ गायन

वंदेमातरम एवं राष्ट्रगान का हुआ गायन
उमरिया। नव वर्ष के प्रथम दिन 1 जनवरी 2021 को संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति मे संगीतमत राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का संगीतमय गायन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई ए बी निगम, जिला कोषालय अधिकारी राजा राम लडिया, जिला खनिज अधिकारी मान सिंह सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे सोहन चौधरी के नेतृत्व मे नेहरू कान्वेंट स्कूल के छात्र, छात्राओं द्वारा वंदेमातरम एवं जन गण मन का गायन किया गया।

मानपुर एवं पाली मे कलेक्टर ने किया राजस्व कार्यो की समीक्षा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के मानपुर एवं पाली अनुभाग मे राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों, आरसीएमएस, सीमंाकन, बंटवारा, नामांतरण आदि के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यालयों मे प्रभारी लिपिकों की टेबिल मे पहुंचकर नस्तियों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों को आरसीएमएस मे दर्ज प्रकरणों के निराकरण मे तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक मे संबंधित एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर वैध वारिस को आर्थिक सहायता स्वीकृत
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि पूनम विश्वकर्मा पिता लल्लू विश्वकर्मा 17 वर्ष साकिन ग्राम दुलहरा तहसील मानपुर की मृत्यु कुंए के पानी मे डूबने से होने पर उसके निकटतम वैध वारिस पिता लल्लू विश्वकर्मा को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *