वंचितों की सेवा कर मनायें राहुल जी का जन्मदिन
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री डेढ़ा ने ली बैठक, दिये दिशा-निर्देश
उमरिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने हमेशा वंचितों को न्याय दिलाने के लिये संघर्ष किया है। वे देश ही नहीं बल्कि दुनिया के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिनका पूर्वानुमान हमेशा सटीक निकला है। अहंकार मे डूबी मोदी सरकार को भी अंतत: उनके सुझावों को मानना ही पड़ा है। उक्ताशय के विचार युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मप्र प्रभारी अंकित डेढ़ा ने कल बांधवगढ़ मे आयोजित संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस मौके पर उन्होने युवा कांग्रेस जनो को निर्देशित किया कि सादगी, सच्चाई के पर्याय और पीडि़त मानसिकता के सच्चे हितैषी श्री राहुल जी का जन्मदिन 19 जून को दीनहीन, असहाय एवं गरीब लोगों की सेवा और मदद कर मनायें।
ये भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर युवा नेता त्रिभुवन प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष विजेंद्र प्रताप सिंह, मानपुर विधानसभा अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, इंजी. विजय कोल, मनोज सिंह, विक्रम सिंह, लालभवानी (राहुल)सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, राघव अग्रवाल, आईटी सेल जिलाध्यक्ष शाश्वत सिंघई अफजल शेख, सब्बीर, रहीश, विवेक रावत, विजय गौतम, राजेन्द्र शुक्ला, विक्रम पटेल, विपिन पटेल, केके पटेल, कृष्णकुमार कुशवाहा, अनिकेत सोनी, मनीष महार आदि युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे।
आज जिले मे कई कार्यक्रम
बैठक के उपरांत युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू) ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर आज 19 जून को संगठन द्वारा जिले मे गरीबों को राशन, मास्क, सेनीटाईजर वितरण, रक्तदान सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होने समस्त कांग्रेसजनो से कार्यक्रम मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।