कलेक्टर ने की सीएम स्वनिधि पथ वेण्डर योजना की समीक्षा, बैंकर्स को दिये निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त बैंकर्स को शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का क्रियान्वयन संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि सभी बैंकर्स विभिन्न विभागों द्वारा भेजे जाने वाले प्रकरणों मे समय सीमा के भीतर स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही करें। वितरण के पश्चात ही योजना की प्रगति मानी जाएगी। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव गत दिवस जिला पंचायत सभागार में पीएम स्वनिधि तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संचालित सीएम स्वनिधि पथ वेण्डर योजना की समीक्षा कर रहे थे। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएस तेकाम, अग्रणी बैंक प्रबंधक एसएल मिरी, महाप्रबंधक उद्योग विजय शुक्ला, ग्रामीण आजीविका परियोजना प्रबंधक नीरज परमार, पशु चिकित्सा विभाग के डा. वाईपी तिवारी सहित अन्य बैकर्स उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्म निर्भर भारत योजना ग्रामीण एवं शहरी, ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूहों के खाते खोलने एवं नगद साख बीमा के प्रगति की समीक्षा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा, दुग्ध सहकारी समितियो के दुग्ध उत्पादक सदस्यों के किसान क्रेडिट कार्ड के प्रगति की समीक्षा तथा किसान क्रेडिट कार्ड के रिनूवल एवं फसल बीमा योजना की समीक्षा की।
योजनाओं की प्रगति सभी का दायित्व
सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में प्रगति लाना हम सबका संयुक्त उत्तर दायित्व है। हम सबको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हितग्राही को बार बार बैकों के चक्कर नही काटना पड़े। आपने कहा कि जिन बैकर्स द्वारा योजनाओ के क्रियान्वयन में रूचि नही ली जा रही है तथा जो बैकर्स बैठको में उपस्थित नही हो रहे है उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु सक्षम अधिकारी से पत्राचार किया जाएगा।