नल के टोंटी से निकलने लगा गरम पानी, पूर्व नपा अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोगों के घरो का बिजली उपकरण खराब, लाखों का नुकसान
शहड़ोल । जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगो के घरो में करेन्ट दौड़ने लगा , और लोग घरों से बाहर निकल गए, दरअसल जिले के धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में बिजली सप्लाई में तकनीकी खराबी के चलते अचानक लोगो के घरो में करेन्ट दौड़ने लगा, आलम ये था कि लोगो के घरो के दीवार, लोहे के गेट सहित बिजली उपकरणों में हल्के करेन्ट करेन्ट आ गया, जिससे लोगो बिजली के हल्के करेन्ट महसूस कर रहे थे, बिलजी से चलने वाला गीजर पानी अपने आप गर्म होने लगा और लोगो के कई बिजली उपकरण टीवी, फ्रिज, बल्ब आदि खराब हो गए , मामले की जानकारी लगते ही बिजली कर्मचारी देर रात तक सुधार कार्य मे लगे रहे लेकिन फाल्ट नही मिलने से स्थिति वही की वही रही। जिले के धनपुरी नगरपालिका अन्तर्गत वार्ड नं 22, 23, 17,18 में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब लोगो के घरो में करेन्ट दौड़ने लगा, दरअसल बिजली सप्लाई में तकनीकी खराबी के चलते अचानक लोगो के घरो में करेन्ट दौड़ने लगा, आलम ये था कि लोगो के घरो के दीवार, लोहे के गेट सहित बिजली उपकरणों में हल्के करेन्ट करेन्ट आ गया, जिससे लोगो बिजली के हल्के करेन्ट महसूस कर रहे थे, बिलजी से चलने वाला गीजर पानी अपने आप गर्म होने लगा और लोगो के कई बिजली उपकरण टीवी, फ्रिज, बल्ब आदि खराब हो गए , मामले की जानकारी लगते ही बिजली कर्मचारी देर रात तक सुधार कार्य मे लगे रहे लेकिन फाल्ट नही मिलने से स्थिति वही की वही रही । इस बिजली में खराबी के चलते वार्ड नं 22 के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुबारक खान के मकाना में लगे दो टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज , 4 पंखे, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य उपकरण खराब हो गए इसी तरह वार्ड नं 22 मुस्ताक खान की टीवी ,फ्रिज , वार्ड नं 17 शेख रज्जाक की फ्रिज खराब हो गई, वही 20 से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली मीटर जलकर खाक हो गए, इसी तरह अन्य सैकड़ो लोगो के घरो के बिजली उपकरण खराब हो गए , जिससे लोगो का लाखो का नुकशान हुआ है। जिससे लोगो मे खासा रोष देखने को मिल रहा , लोगो का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते इस तरह की घटना हुई है। जिससे उनका काफी नुकशान हुआ है।
इस मामले में एमपीईबी के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे , फोन रिसीव करने के बाद भी इस मामले में चुप्पी साधे रहे ।
Advertisements
Advertisements