शहडोल/सोनू खान। शहर के जयस्तंभ चौक में चल रहे वैक्सीनेशन के कार्य में पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने लोगों को रोककर लोगो से बातचीत कर उन्हें पहला एवम दूसरे डोज लगवाने की सलाह बुधवार की सुबह से ही दी जा रही है। कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर जय स्तंभ चौक में चल रहे वैक्सीनेशन को लेकर पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी सड़क पर चेकिंग लगाकर लोगों को रोको टोको अभियान के तहत बातचीत कर उन्हें पहला व दूसरा डोस लगवाने की सलाह दे रहे हैं। जिसमें डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी के साथ सूबेदार अभिनव राय एवं तहसीलदार अभयानंद शर्मा अपनी टीम के साथ जय स्तंभ चौक पर चेकिंग लगाकर बिना मास्क के घूम रहेलोगों को रोको टोको अभियान के तहत कार्यवाही कर रहे हैं एवं लोगों से बातचीत कर उन्हें पहला व दूसरा डोस लगवाने के लिए प्रेरित करते अधिकारी दिखाई दे रहे हैं। बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर पुलिस व राजस्व अधिकारी चालानी कार्यवाही भी करते दिखाई दे रहे हैं।
Advertisements
Advertisements