लोक तंत्र को मजबूत बनानें तथा समाज निर्माण मे अहम भूमिका निभाएं युवा: कलेक्टर

जिला स्तरीय यूथ महा पंचायत का आयोजन संपन्न
उमरिया। जिला स्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य मे सामुदायिक भवन उमरिया मे संपन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन मेे रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया, आदर्श महाविद्यालय उमरिया, पाली , नौरोजाबाद, एवं मानपुर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि युवा देश की धरोहर है। युवाओं पर प्रदेश एवं देश का विकास निर्भर करता है। युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ लोकतंत्र को मजबूत बनानें तथा समाज मे सामाजिक सारोकार के कार्यो मे अग्रणी भूमिका निभाकर अग्रदूत बननें की जरूरत है। इसके लिए उन्हें कौशल उन्नयन, प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। शासन द्वारा लोकल फॉर व्होकल नीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य स्तरीय यूथ महा पंचायत मे उमरिया जिले के युवा प्रतिभागी अग्रणी भूमिका निभाएं यही मेरी शुभकामनाएं है। वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय पर्यावरण के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी, उद्यमिता व स्वरोजगार मे बढते अवसर, मेरा एमपी मेरा गौरव, खेलों मे एमपी के लिए अपार संभावनायें, समाज निर्माण मे अग्रसर युवा तथा लोकतंत्र मे युवाओं की निर्णायक भूमिका विषय पर गु्रप के माध्यम से प्रतिभागियों द्वारा विषय वस्तु की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय सीबी सोधियां, डा. अभय पाण्डेय, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिव शंकर शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम मे प्राचार्य नवोदय विद्यालय, प्राचार्य सेन्ट्रल स्कूल तथा प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी अरविंद बरकडे ने किया तथा आभार डा. रमेश प्रसाद ने व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *