लोक अदालत मे आपसी सहमति से निपटे 547 मामले

आपसी सहमति से निपटे 547 मामले

जिले मे लोक अदालत का आयोजन, अनेक पक्षकारों को मिली राहत

बांधवभूमि, उमरिया

जिले मे शनिवार को आयोजित लोक अदालत के दौरान 547 प्रकरणो का निराकरण आपसी सहमति, समझौतों मे माध्यम से किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति मे किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरएस कनोजिया, संगीता पटेल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रामसहारे राज तृतीय व्यवहार न्यायाधीश, आरपी अहिरवार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, धर्मेन्द्र खण्डायत द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, सुश्री खालिदा तनवीर प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, अमृता मिश्रा तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, प्रशिक्षु न्यायाधीश तथा बड़ी संख्या मे अधिवक्ता एवं पक्षकार उपस्थित थे। जिला न्यायालय के अलावा सिविल न्यायालय बिरसिंहपुर पाली और मानपुर मे भी लोक अदालत आयोजित की गई।

कहां कितने प्रकरण निपटे

लोक अदालत मे जिला न्यायालय के अंतर्गत कुल 72 रखे गये, जिसमे 1 आपराधिक मामला निराकृत किया गया। इसी तरह नौरोजाबाद तहसील मे राजस्व 80 मे से 49 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जबकि तहसील पाली मे 55, चंदिया मे 59, बिलासपुर 92, मानपुर, 205 तथा तहसील बांधवगढ़ मे 41 प्रकरणों का निराकृत हुए। जानकारी के मुताबिक समाधान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित लोक अदालत शिविर मे कुल 637 प्रकरण रखे गये, जिनमे से 547 प्रकरणों का निराकरण किया गया। लोक अदालत शिविर मे कार्यवाही हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा तीन न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया था। वहीं राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय उमरिया मे 3, सिविल न्यायालय बिरसिंहपुर पाली मे 1 एवं सिविल न्यायालय मानपुर मे एक खण्डपीठ गठित की गई थी। इसके अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी उमरिया द्वारा जिले की आठ तहसीलों मे पृथक से 8 खण्डपीठों का गठन किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *