लोकसभा चुनाव मे महिला आरक्षण लागू करने को लेकर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
बांधवभूमि, मध्यप्रदेश
उमरिया
आगामी 2014 मे होने वाले लोकसभा आम चुनावों में महिला आरक्षण बिल लागू करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मिथलेश राय के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। ज्ञापन मे उल्लेख है कि देश मे आधी आबादी महिलाओं की है। आरक्षण से उनकी राजनीतिक भागीदारी और सशक्तिकरण बढ़ेगा। इस बिल का कांग्रेस पूर्ण समर्थन करती है, लेकिन यह अभी अधूरा है। इसके पहले 1989 मे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण का बिल पेश किया था, लेकिन विपक्ष के कारण यह नहीं पास हो पाया। इसके उपरांत 1992 में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने देश मे महिला आरक्षण लागू किया। कांग्रेस की मांग है कि वंदन अधिनियम में ओबीसी, एसटी, एससी और अल्प संख्यक महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाय, साथ ही यह लोकसभा चुनाव मे ही लागू हो। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं जिला कांगेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश राय, निरंजन सिंह, चंद्रोदय सिंह, मो. आजाद, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, इंजी. विजय कोल, ठाकुरदास सचदेव, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, श्रीमती सावित्री सिंह, रेखा सिंह, शेख शहरुख, संतोष सिंह, निवेदन सिंह, संतोष शर्मा, तौसीफ खान अनिल सिंह, मो.अजीज, संदीप यादव, मुकेश सोनी सहित बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।