लोकतंत्र-संविधान पर मंडरा रहा खतरा
कांग्रेस का 85वां अधिवेशन रायपुर मे शुरू, अध्यक्ष खडग़े ने दिया संबोधन
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने संचालन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महाधिवेशन विधानसभा चुनावों और उसके बाद 2024 के आम चुनाव की पृष्ठभूमि मे हो रहा है। यह हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है और एक बड़ा अवसर भी है। उन्होंने कहा आज देश के सामने कई गंभीर चुनौतियां खड़ी हैं, लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, संसदीय संस्थाएं भी गंभीर संकट से जूझ रही हैं। खडग़े ने संचालन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्य समिति के चुनाव के संदर्भ मे सब खुलकर अपनी बात रखिए और सामूहिक तौर पर फैसला लीजिए, आप सबकी जो राय बनेगी, वो मेरी और सबकी राय होगी। उन्होंने कहा कि 1885 से अब तक कांग्रेस के 138 साल के इतिहास मे 84 अधिवेशन हो चुके हैं। सौ साल बाद फिर से उसी संकल्प और भाव की जरूरत है। खडग़े ने कहा कि कांग्रेस के हर महाधिवेशन मे कुछ अहम फैसले हुए हैं, जिससे हमारा संगठन आगे बढ़ा। उन्होंने कहा कि कुछ अधिवेशन मील के पत्थर बने। वहां होने वाले फैसले आज भी इतिहास मे याद किए जाते हैं। इस मौके पर मैं ये बात रखना भी जरू री समझता हूं कि राहुल गांधी द्वारा की गई कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा ने देश भर मे जिस तरह ऊर्जा भरी और महंगाई, बेरोजगारी और आॢथक मुद्दों पर जिस तरह की जागरूकता फैलायी, उस जोश को हमे बनाए रखना है। उन्होंने नेताओं से कहा कि वो ऐसी बातें रखें जो जनता के मुद्दों से सीधे जुड़ी हों और जिनसे जमीनी स्तर से जुड़े साथियों मे ठोस संदेश व संकेत जाय।
लोकतंत्र-संविधान पर मंडरा रहा खतरा
Advertisements
Advertisements