नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधन करते हुए कहा कि त्यौहारों में बाजारों में रौनक देखी जा रही है, लेकिन याद रखे अभी लॉकडाउन ही खत्म हुआ है लेकिन अभी कोरोना नहीं गया। पीएम मोदी ने कहा कि बरसों बाद हम ऐसा होता देख रहे हैं कि मानवता को बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है। अनेक देश इसके लिए काम कर रहे हैं। हमारे देश के वैज्ञानिक भी वैक्सीन के लिए जी-जान से जुटे हैं। देश में अभी कोरोना की कई वैक्सीन पर काम चल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि एक कठिन समय से निकलकर हम आगे बढ़ रहे हैं,थोड़ी सी लापरवाही हमारी गति को रोक सकती है, हमारी खुशियों को धूमिल कर सकती है। दो गज की दूरी, समय-समय पर साबुन से हाथ धुलना और मास्क का ध्यान रखिए। भारत में अभी कोरोना की कई वैक्सीन पर काम चल रहा है। इनमें से कुछ एडंवास स्टेज पर हैं। कोरोना की वैक्सीन जब भी आएगी, वहां जल्द से जल्द प्रत्येक भारतीय तक कैसे पहुंचे इसके लिए भी सरकार की तैयारी जारी है। एक-एक नागरिक तक वैक्सीन पहुंचे, इसके लिए तेजी से काम हो रहा है।
बिना मास्क न निकलें बाहर
आप ध्यान रखे अमेरिका हो, या फिर यूरोप के दूसरे देश में कोरोना के मामले कम हो रहे थे, लेकिन अचानक से फिर बढ़ने लगे। जब तक सफलता पूरी न मिल जाए, लापरवाही नहीं करनी चाहिए। जब तक इस महामारी की वैक्सीन नहीं आ जाती, हमें कोरोना से अपनी लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है। अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं,तब आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं।सेवा परमो धर्म: के मंत्र पर चलते हुए हमारे डॉक्टर नर्स और हेल्थ कर्मचारी इतनी बड़ी आबादी की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। इन सभी प्रयासों के बीच, ये समय लापरवाह होने का नहीं है।
दुनिया के कई देशों मे कोरोना की दूसरी लहर शरू
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक यूके, यूएस, स्पेन, फ्रांस समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर शरू हो चुकी है। यहां संक्रमितों के मिलने की संख्या में तेजी देखी गई है। इसके उलट भारत में केस मिलने की रफ्तार तेजी से कम हो रही है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा ७६ लाख के पार हो गया है। अब तक ७६ लाख २ हजार ४१४ लोग संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक १ लाख १५ हजार २९६ लोगों की मौत हो चुकी है। ७ लाख ४८ हजार ७१२ मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
चीन के बारे मे नही बोले एक शब्द:राहुल
पीएम मोदी के संबोधन पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बीते ६ महीने से जारी गतिरोध को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से सुनना चाहूंगा कि चीन भारतीय क्षेत्र को कब छोड़ेगा। लेकिन मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूं कि प्रधानमंत्री में ये बताने की हिम्मत नहीं होगी, प्रधानमंत्री चीन के बारे में एक शब्द नहीं बोलने वाले है। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चीन के मुद्दे को लेकर लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर रहे हैं।