बांधवभूमि, उमरिया
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा नालसा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम मोडिफाईड स्कीम 2022 के अंतर्गत संविदा आधार पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल आदि पदों पर विज्ञाप्ति जारी की गई थी। जिसमे प्राप्त आवेदनो के आधार अधिवक्ताओं का साक्षात्कार आयोजित किया गया। इस प्रक्रिया मे चयनित अधिवक्ताओं की सूची मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी की गई है। जिसके मुताबिक सुरेशचंद्र मित्राणी को चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, विजय कुमार राय तथा दिनकर प्रसाद तिवारी को डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल जबकि सुश्री साक्षी पटेल एवं गजराज सिंह वैश्य को असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मनोनीत किया गया है। उक्त पदों पर अधिवक्ताओं की नियुक्ति से आपराधिक प्रकरणों की सुनवाई और शीघ्रता से होने की संभावना जताई जा रही है।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पदों पर 5 अधिवक्ता चयनित
Advertisements
Advertisements