लाॅकडाउन 10 की सुबह 6 बजे तक रहेगा प्रभावशील 

शहडोल । शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि, प्रषासकीय अमला के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संस्थाएं भी कोविड संक्रमण के रोकथाम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं अपने वार्ड एवं क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन के प्रोटोकाल, मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन तथा बार-बार सेनट्राइजेषन या साबुन से हाथ धोने की समझाइश देवे साथ ही यह सुनिश्चित करे कि होम आइसोलेषन के मरीज बाहर न घूमे। कलेक्टर ने बैठक में अवगत कराया कि अब लाॅकडाउन 10 मई को सुबह 06 बजे तक प्रभावषील रहेगा। इस दौरान शासन के सभी प्रोटोकाल एवं समिति द्वारा लिए गए निर्णयो का पालन करना अनिवार्य रहेगा। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि, यह प्रयास किया जा रहा है कि, जिले में आक्सीजन एवं बेडस की उपलब्धता सतत बनी रहे इसके लिए जिला अस्पताल में 100 बेड्स, ब्यौहारी सिविल अस्पताल में 40 बेडस व बुढार, जयसिहनगर तथा धनपुरी में 10-10 बेड्स आक्सीजन सपोर्ट के तैयार किये जा रहे है। इसी प्रकार रिलायंस के द्वारा जैतपुर में 50 बेड्स व स्थानीय पाण्डवनरग कस्तूरबा बाई कन्या छात्रावास में 50 विस्तरीय तथा एसईसीएल द्वारा 50 विस्तरीय सी.सी.सी. बनाए गए है। जिससे कोविड प्रभावित मरीजो को किसी भी प्रकार की दिकक्तो का सामना न करना पड़े।
जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा
बैठक में कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने बताया कि, जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधाएं सोमवार से संचालित हो जाएगी। इसी प्रकार मेडिकल काॅलेज शहडोल में भी सीटी स्कैन की सुविधा स्थापित की जा रही है, एसईसीएल में सीटी स्कैन की सुविधा प्राप्त है। जनप्रतिनिधियो ने कहा कि, प्राइवेट संस्थाओ में सीटी स्कैन की मनमानी राषि ली जा रही है इस पर कलेक्टर ने कहा कि, शासन के द्वारा शासकीय अस्पतालो में सीटी स्कैन (चेस्ट) 1 हजार रूपये में एवं प्राईवेट अस्पतालो में 3 हजार रूपये निर्धारित की गई है।
अस्पतालों में लगाएं रेट लिस्ट
उन्होंने कहा कि साथ ही प्राईवेट अस्पतालो को निर्देशित किया गया है कि, कोविड मरीजो से बेड्स एवं दवाईयां का मनमानी कीमत न ली जाए एवं अपने अस्पताल में रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाए यादि कोई अस्पताल इसका पालन नही करता तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल मोबाइल नं. 9425129820 सिविल सर्जन जिला अस्पताल जिनक मोबाइल नं.8839362395 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नं. 7049101052 को सूचित करे। संबंधितो के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, पुलिस अधीक्षक अवेधश कुमार गोस्वामी, उपाध्यक्ष नगर पालिका कुलदीप निगम, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एमएस सागर, सिविल सर्जन डाॅ. जीएस परिहार, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी आरसी पटेल,  आजाद बहादुर सिंह, प्रकाश जगवानी, राजेश गुप्ता,  मनोज गुप्ता, नीरज दिवेदी,  सिकंदर खान, शानउल्ला खान सहित अन्य अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *