लाल हुआ टमाटर, आलू ने भी दिखाये तेवर

आसमान छूने लगी सब्जियों की कीमत, मंहगाई ने बिगड़ा आम आदमी का बजट


उमरिया। जिले मे लगातार बढ़ते सब्जियों के दामो ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। आज इनकी कीमतों मे जोरदार तेजी देखी गई। बाजार मे रोजमर्रा उपयोग आने वाली ऐसी कोई सब्जी नहीं थी, जिसके दाम साठ से लेकर अस्सी रूपये से कम हो। रसोई के लिये जरूरी टमाटर तो रिकार्ड 60 रूपये तक पहुंच गया। हलांकि एक दिन पहले यह अस्सी रूपये मे बिक रहा था। सब्जियों के इस कदर बढ़ते दामो ने लोगों के लिये दिक्कतें पैदा कर दी हैं।
बारिश से कम हुई आवक
कल मंगलवार को मण्डी मे टमाटर साठ रूपये, आलू चालीस रूपये, प्याज तीस रूपये, बरबटी अस्सी रूपए, भिंडी चालीस रूपए, परवल अस्सी रूपए, गोभी अस्सी रूपए, करेला साठ रूपए और लौकी तीस रूपए प्रति किलो तक बिकी। जानकारों का मानना है कि पिछले दिनो लगातार हुई बारिश के चलते सब्जी की आवक बेहद कम है, इसी वजह से इसके दाम बढ़ रहे हैं।
हर चीज के बढ़े दाम
पिछले करीब 5 महीनो से कोराना महामारी के चलते आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोगों के सामने सब्जियों की महंगाई ने समस्या खड़ी कर दी है। बताया गया है कि पेट्रोल और डीजल के दामो मे हुई जबरदस्त बढ़ोत्तरी के कारण किराने की सामग्री पहले से ही मंहगी हो चुकी है। अब सब्जियों की मंहगाई ने गरीबों और मध्यम वर्ग के लिये सरदर्द पैदा कर दिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *