लालू को मिली जमानत को रद्द करने सुप्रीम कोर्ट पहुंची सीबीआई

नई दिल्ली। आरजेडी प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। चारा घोटाला मामले में लालू को मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की थी। सीबीआई का कहना था कि लालू को मिली जमानत को रद्द किया जाना चाहिए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अलग से लालू को कोई नोटिस जारी करने से इनकार किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस याचिका को पहले फाइल की गई इसी तरह की याचिका के साथ शामिल किया जा रहा है। कोर्ट ने मूल याचिका के साथ सीबीआई कि याचिका शामिल की है। बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को जमानत दी थी। बता दें कि लालू यादव लंबे समय तक जेल में रहे। इस समय उनकी तबीयत भी ठीक नहीं रहती है। हाल ही में उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था। लालू परिवार इस समय एक अलग मुसीबत में फंसा हुआ है। लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में सीबीआई ने लालू परिवार से पूछताछ की। इसमें राबड़ी देवी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी शामिल हैं। लालू पर ईडी ने 600 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। साथ ही छापेमारी में उनके घर से एक करोड़ रुपये बरामद हुए थे। आरोप है कि लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने घोटाला किया था और लोगों को नौकरी दिलवाने के बदले संपत्ति ली थी। आरोप है कि 2004-09 के दौरान उन्होंने ग्रुप डी में गलत तरीके से लोगों को भर्ती करवाया था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *