लालपुर मे श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन
उमरिया। नगर के सेवानिवृत शिक्षक एवं समाजसेवी अमोल सिंह के लालपुर स्थित निवास मे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है। श्री सिंह के स्व. पुत्र नरेंद्र प्रताप सिंह की स्मृति मे आयोजित उक्त धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ विगत 20 फ रवरी को कलश यात्रा के सांथ हुआ। भगवान की कथाओं का सुमधुर एवं संगीतमय प्रवचन विख्यास कथावाचक आचार्य राघव कृष्ण जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। कल 21 फरवरी को 24 अवतारों की महिमा, कपिल उपाख्यान, सती चरित्र और धु्रव चरित्र के प्रसंग पर सत्संग हुआ। जबकि आज 22 फ रवरी को भरत कथा, अजामिल उपाख्यान, प्रहलाद चरित्रए 23 फरवरी को समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्री राम प्राकट्य, श्री कृष्ण प्राकट्य, 24 फ रवरी को नंद महोत्सव, श्री कृष्ण लीला, गिरिराज पूजन, 25 फ रवरी को श्री कृष्ण लीला, गोपी उद्धव संवाद, रुक्मणी विवाह, 26 फ रवरी को नव योगेश्वर संवाद, सुदामा चरित्र, दत्तात्रेय की शिक्षा, परीक्षित मोक्ष, सुखदेव पूजन कथा और विराम होगा। 27 फ रवरी को शांति यज्ञ, हवन के पश्चात महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया है। जिले के समस्त धर्मानुरागी नागरिकों से भगवत कथा का श्रवण कर पुण्यलाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।
लालपुर मे श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन
Advertisements
Advertisements