लालपुर चोरी मामले मे 2 गिरफ्तार

लालपुर चोरी मामले मे 2 गिरफ्तार
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने पेट्रोल पंप से हारवेस्टर हाऊजिंग उड़ाने के मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सांथ ही उनके कब्जे से चोरीशुदा माल भी बरामद किया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिनो धु्रपद सिंह राठौर निवासी लालपुर के फार्म हाऊस से हारवेस्टर का हाऊजिंग चोरी चला गया था। घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 का अपराध कायम कर विवेचना शुरू की गई। एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के विशेष निर्देश पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मो. निसार एवं विक्रम सिंह दोनो निवासी कैम्प उमरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हारवेस्टर का हाऊजिंग एवं घटना मे प्रायुक्त होंडा एसपी 125 बाईक कुल कीमती 1 लाख 30 हजार रूपये जप्त की गई।

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत बंधवावारा रेल्वे लाईन के समीप कल ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सुशील कुमार पिता हरीलाल साहू 40 निवासी रामगंज पक्का तालाब फतेहपुर जिला फतेहपुर उत्तरप्रदेश बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुशील कुमार ट्रेन से कही जा रहा था, इसी दौरान अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम, पंचनामा आदि कार्यवाही के उपरांत शव परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

फांसी लगाकर कर दो लोगों ने की आत्महत्या
उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत कल दो लोगों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम सिगुडी मे एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम अरूण पिता स्व.बाला बैगा19 साल बताया गया है। वही नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कल्दा मे विजय सिंह पिता स्व.अमर सिंह 27 अपने घर मे फांसी लगा ली। दोनों मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोउिय़ा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छोटीबाई पति सौखीलाल पाल निवासी पोडिय़ा के साथ लल्ले उर्फ कमलेश लोनी निवासी पोडिय़ा ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।

महुआ बीनने के विवाद पर हुई मारपीट
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत कल महुआ बीनने के विवाद को लेकर आरोपी द्वारा एक महिला के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक इतवरिया बाई पति सोनई बैगा 65 निवासी ग्राम झाला के साथ उसी के मोहल्ले के रूरू बैगा पिता शिवदत्ती बैगा 69 द्वारा महुआ बीनने के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोनी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

 

Advertisements
Advertisements

4 thoughts on “लालपुर चोरी मामले मे 2 गिरफ्तार

  1. Thanks a lot for sharing this with all people you really recognize what you are talking about! Bookmarked. Please also talk over with my site =). We can have a link trade arrangement between us!

  2. Magnificent goods from you, man. I have understand your stuff previous to and you are just extremely magnificent. I actually like what you’ve acquired here, really like what you are saying and the way in which you say it. You make it entertaining and you still care for to keep it smart. I can’t wait to read far more from you. This is actually a great web site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *