लापवाह शिक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा विकासखण्ड करकेली अंतर्गत संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय बसाढ़ी संकुल केंद्र शा.उमा.वि. कन्या उमरिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूरन सिंह माध्य. शिक्षक 1 अक्टूबर से लगातार बिना पूर्व किसी सूचना या अवकाश के विद्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। शिक्षक उपस्थित पंजी मे हस्ताक्षर होना नही पाया गया। पूरन सिंह द्वारा शैक्षणिक कार्य मे रूचि नही लेते हुए पदीय कृत्यो के पालन मे घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती जा रही है जो मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के विरूद्ध होकर कदाचरण की श्रेणी मे आता है। जिस पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पूरन सिंह माध्यमिक शिक्षक शामावि बसाढ़ी संकुल केेंद्र शाउमावि कन्या उमरिया विकासखण्ड करकेली के विरूद्ध उपरोक्त कारणो से लघुशास्ति का आरोप अधिरोपित करते हुए मप्र सिविल सेवा नियम मे प्रदत्त शक्तियो को अमल मे लाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पूरन सिंह माध्यम शिक्षक का निलंबन अवधि मे मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करकेली नियत किया गया है। निलंबन अवधि मे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
कक्षा 6वीं मे प्रवेश हेतु परीक्षा 30 अप्रैल को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय, उमरिया मे कक्षा 6वीं सत्र 2022-23 मे प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित होगी। जिसके लिए जिले के समस्त विकास खंडों से योग्य अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र ऑन-लाइन माध्यम से 23 सितंबर 2021 से प्रारंभ हो गये है जो आगामी 30 नवंबर 2021 तक प्रस्तुत किये जा सकते है। जिले के समस्त सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 5वीं मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा चयन परीक्षा मे सम्मलित होने हेतु आवेदन किया जा सकता है।