समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश
शहडोल/सोनू खान। प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग फैज अहमद किदवई की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय सभागार में शहडोल संभाग में धान उपार्जन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग श्री किदवई ने कहा कि जिन किसानों का पंजीयन धान उपार्जन के लिए किया गया है उनका सत्यापन तहसीलदार के माध्यम से कराएं तथा धान उपार्जन के लिए पंजीकृत किसानों की सूची ग्राम पंचायतों में एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में चस्पा कराएं। प्रमुख सचिव खाद्य ने निर्देशित करते हुए कहा है कि, यथासंभव सहकारी समितियों में धर्मकॉटे लगाना भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में शहडोल संभाग में धान मिलिंग की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ने निर्देशित करते हुए कहा कि, शहडेाल संभाग में धान मिलिंग की स्थिति ठीक नही है इस कार्य में तेजी लाएं। बैठक में सहकारी समितियां के भुगतान की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव खाद्य ने कहा कि, जिन सहकारी समितियों में वित्तीय अनियमितताएं एवं अन्य अनियमितताएं हुई है ऐसी सहकारी समिति के जवाबदेह अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनसे राशि की वसूली की जाए। बैठक में उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा के सूची से अपात्र परिवारों का नाम विलोपित कर नये परिवारों को जोड़ने की कार्यवाही सतत रूप से चलनी चाहिए। बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, संचालक खाद्य विभाग दीपक सक्सेना, संचालक खाद्य तरूण पिथोडे, कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, अनूपपुर सुश्री सोनिया मीणा, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा एवं उमरिया अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सहित खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
Advertisements
Advertisements