कटनी में बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार चार युवकों को रौंदा, सभी की मौत, ड्राइवर ट्रक सहित फरार
कटनी। जिले के बड़वारा थाना के नैगवां में शनिवार देर शाम करीब 8 बजे एक बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि बड़वारा थाना अंतर्गत नैगवां क्षेत्र निवासी कुलदीप पिता संतोष सिंह (19), अजीत अशोक सिंह (14), रणजीत हनुमान सिंह (14) और राजेश सिंह (22) साइकिल पर सवार होकर बड़वारा से विलायत कला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नैगवां गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। इस हादसे में संतोष सिंह, रणजीत सिंह और अजीत सिंह की मौत हो गई है, जबकि राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में उसकी भी मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने वाला चालक ट्रक सहित फरार हो गया है। उसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
Advertisements
Advertisements