शहडोल/सोनू खान। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शहडोल एस.एल. चौधरी और कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड शहडोल ए.बी. निगम को शासकीय कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। कारण बताओ सूचना पत्र में 6 दिसंबर को संवेदना अभियान की आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि आपके जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में पर्याप्त पानी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, जिस के संबंध में वरिष्ठ कार्यालय द्वारा समय-समय पर आप को निर्देश जारी किए गए हैं किंतु निर्देशों का पालन आपके द्वारा नहीं किया गया। जिससे आपके जिले के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की उपलब्धता तथा हैंडपंप संधारण एवं संचालन की स्थिति संतोषजनक नहीं होने से प्रदेश में संभाग की प्रगति पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। जिन आंगनवाड़ी केंद्रों में हैंडपंप में मोटर्स डालने के निर्देश दिए गए थे वह या तो बंद है अथवा मोटर डाले ही नहीं गए हैं। साथ ही आपके द्वारा क्षेत्र में अनुश्रवण तथा निरीक्षण का कार्य नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है। स्पष्ट है कि अधीनस्थों पर आपका कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है जो आपके पदीय दायित्वों के निर्वाहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता को परिलक्षित करता है। साथ ही वरिष्ठ कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना को प्रदर्शित करता है। आपका उक्त कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत एवं दंडनीय हैं। अत: स्पष्ट करें कि क्यों ना आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करते हुए मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के अंतर्गत कार्यवाही की जाए? आपका उत्तर 7 दिवस के अंदर प्राप्त ना होने पर यह मानकर कि इस संबंध में आपको कुछ नहीं कहना है, एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
जेडी व सीएम ओ सहित पांच निलंबित
शहडोल। जिले के नवगठित नगर परिषद बकहो में दैनिक मानदेय कर्मचारियों का नियम विरुद्ध नियमित कर्मचारी के रूप में संविलियन व परिवारवाद के आधार पर की गई नियम विरुद्ध भर्ती की शिकायत के बाद आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल ने कार्यवाही करते हुए संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन शहडोल मकबूल खान समेत 5 अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मचारियों में जेडी श्री खान के अलावा प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनपुरी रविकरण त्रिपाठी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बकहो जयदीप दीपांकर, सहायक यंत्री जेडी कार्यालय राकेश तिवारी, उपयंत्री अजीत रावत शामिल है । उक्त निलंबित कर्मचारियों द्वारा पद में रहते हुए न केवल मानदेय कर्मचारियों का नियम विरुद्ध नियमतिकरण कराया बल्कि अपने परिवार के लोगो की भी भर्ती कर लिया। इनके अलावा स्थाई कर्मचारी सुरेश चंद शुक्ला को भी इस भर्ती घोटाले का दोषी पाया गया है।
धनपुरी के मुन्नवर, शहडोल के मिन्टू पर सूदखोरी एक्ट दर्ज
शहडोल। धनपुरी और शहडोल के सूदखोरों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत फरियादी रामचन्द सूर्यवंसी पिता बृजलाल सूर्यवंसी उम्र 53 वर्ष निवासी वार्ड नं0 04 धनपुरी ने लिखित आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत किया कि मुन्नवर अली निवासी धनपुरी से मैंने वर्ष 2018 में 1,00,000 रूपये उधार लिया था जिसके वदले 5-6 खाली चैकों में मेरे हस्ताक्षर कराकर अपने पास रख लिया था, उसने बोला था कि जब तुम मेरे पैसा वापस कर दोगे तो मैं तुम्हें तुम्हारे चैक लौटा दूंगा फरियादी द्वारा आरोपी मुन्नवर अली को अभी तक 1,80,000 रूपये दे चुका हॅू, फिर भी मेरे चैक वापस नहीं कर रहा है। मांगने पर गन्दी-गन्दी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर धनपुरी पुलिस द्वारा आरोपी मुन्नवर अली निवासी धनपुरी के विरूद्व धोखाधडी, ऋणियों का संरक्षण अधिनियम एवं एससी0 एसटी0 एक्ट0 के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। इसी तरह थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत फरियादी मनोज गुप्ता पिता विनोद गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी कुदरी थाना सोहागपुर का थाना कोतवाली आकर लिखित आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत किया कि उसने सत्येन्द्र उर्फ मिन्टू सिंह निवासी बलपुरवा शहडोल से उसने घरेलू काम के लिए 1,00,000 रूपये उधार लिया था जिसके बदले 02 कोरे चैक जिनमें मेरे हस्ताक्षर हैं अपने पास रखा था, उसने बोला था कि जब तुम मेरे पैसा वापस कर दोगे तो मैं तुम्हें तुम्हारे चैक लौटा दूंगा फरियादी द्वारा आरोपी सत्येन्द्र उर्फ मिन्टू सिंह को अभी तक 2,30,000 रूपये दे चुका हॅू, फिर भी मेरे चैक वापस नहीं कर रहा है। 01 लाख रूपये और मांग रहा है और रूपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी सत्येन्द्र उर्फ मिन्टू सिंह निवासी बलपुरवा के विरूद्व धोखाधडी एवं ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया है।
Advertisements
Advertisements