लापरवाह अस्पताल प्रबंधन ने और कर दिया बीमार

शहडोल/सोनू खान। हमेशा विवादों के घेरे में रहने वाले कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है । जहां उपचार के लिए भर्ती एक 55 वर्षीय महिला को बी पॉजीटिव खून चढ़ाने की जगह ओ पॉजिटिव खून चढ़ा दिया, जिससे महिला की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।  जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है।   शहडोल की रहने वाली 55 वर्षीय चंद्रवती मिश्रा को बुखार व खून की कमी होने पर उपचार के लिए कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहा उनका उपचार जारी था ,इसी दौरान खून की कमी के चलते उन्हें डक्टरों ने खून चढ़ाने के सलाह दी, जिसके बाद अस्पताल में सभी तरह के परीक्षण के दौरान महिला का बी पॉजीटिव खून   चढ़ाना था ,लेकिन लापरवाह अस्पताल प्रबंधन के नुमाइंदों ने बी पॉजिटिव खून चढ़ाने की बजाय  महिला को ओ-पॉजिटिव खून चढ़ा दिया, जिसके कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी, महिला के शरीर मे अजीब तरह की कंपन शुरू हो गया , जिसे आनन फानन में आइसयू में भर्ती कराया गया है।  जहां महिला जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है ।  मरीज चंद्रवती के पति अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते उनकी पत्नी को बी पॉजीटिव ब्लड चढ़ाने की बजाय ओ पॉजिटिव ब्लड चढ़ाने का आरोप लगा रहे है । वही इस पूरे मामले में सीएमचो खुद को इस मामले से अनजान बताते हुए , मामला संज्ञान में आया है।  मामले की जाच करा दोषीयों के विरुद्ध कार्यवाही की बात कह रहे है ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *