नई दिल्ली। नेपाल में 6 लोगों सहित एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया था। अब पुलिस के खोजी दल को लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, साथ ही पांच शव बरामद हुए हैं। पुलिस केअनुसार, ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर पहाड़ की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया है। पुलिस के डीआईजी ने बताया, हेलीकॉप्टर लिखु पीके ग्राम परिषद और दुधकुंडा नगर पालिका -2 की सीमा पर पाया गया है जिसे आमतौर पर लामाजुरा डांडा कहा जाता है।
डीआईजी ने कहा, बरामद किए गए शवों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। सूचना अधिकारी ने कहा, हेलिकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था और सुबह करीब 10 बजे नियंत्रण टावर से उसका संपर्क टूट गया था। लापता हेलिकॉप्टर में 5 विदेशी नागरिक सवार थे।
लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, पांच शव बरामद
Advertisements
Advertisements