लापता बच्चियों और आरोपियों पर ईनाम घोषित

लापता बच्चियों और आरोपियों पर ईनाम घोषित
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने जिले मे लापता बच्चियों और आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है। उन्होने बताया कि रूपा सिंह पिता हेमराज सिंह 14 ग्राम उजान थाना नौरोजाबाद, रीना चर्मकार पिता स्व. भण्डारी चर्मकार 16, शालिनी कुशवाह पिता मुन्नालाल कुशवाह 17 निवासी बांध थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी हाल वार्ड क्रमांक 3 चंदिया, सपना कोल पिता बबलू 17 निवासी ग्राम बल्हौड़ मानपुर, निधि बैगा पिता जोंगेन्द्र बैगा 17 निवासी घुनघुटी, अर्चना बर्मन पिता बुद्धुलाल 17 निवासी भरौली इंदवार तथा कोतवाली थाना अंतर्गत केशकली सिह पिता कमलभान सिंह 14 वर्ष निवासी बिजौराटोला कई दिनो से लापता हैं, जिनके विरूद्ध गुम इंसान के प्रकरण दर्ज किये गये हैं। लापता बच्चियों एवं अज्ञात आरोपियों की संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है किंतु उनका कोई पता नही चल रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस रेग्यूलेशन के प्रावधान अनुसार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी, अपह्ता की दस्तयाबी, अरोपी की गिरफ्तारी व गुमशुदा की दस्तयाबी मे पुलिस की मदद करने वाले व्यक्ति को दो-दो हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम लखनपुरा मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सरमनलाल पिता ललन बैगा 28 निवासी लखनपुर बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सरमन ने गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।

महिला से की मारपीट, अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बचहा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गेदिया बाई पति स्व.बुध्दा यादव 75 निवासी ग्राम बचहा के साथ करीम मुसलमान पिता सुघराती मुसलमान निवासी बचहा ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *