लापता तेजराज को पुलिस ने किया दस्तयाब
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। विगत दिनो से लापता चल रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनो को सौंप दिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक तेजराज सिंह राठौर 45 नामक व्यक्ति गत 18 मार्च से गायब था। पत्नी लीलावती सिंह निवासी महुरा की सूचना पर गुम इंसान का प्रकरण दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू की गई। वहीं थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की गई। उनके निर्देश पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा अंतत: तेजराज को तलाश कर उसके घर पहुंचाया गया। इस कार्यवाही मे एएसआई उमेश सिंह एवं मुंशी जयभान सिंह का विशेष योगदान था।
लापता तेजराज को पुलिस ने किया दस्तयाब
Advertisements
Advertisements