लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों की ई केवायसी दर्ज कराने का अभियान प्रारंभ

बांधवभूमि, उमरिया
शासन की महात्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गत 14 मार्च से जिले की सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों मे ई के वायसी अभियान शुरू हो गया है। उक्त जानकारी देते हुए कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि 20 मार्च तक नियमित रूप से ई केवायसी बनाने के शिविर आयोजित किए जायेंगे। ये शिविर प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होकर सायं 7 बजे तक संचालित होगे। शिविरों में सीएससी के आपरेटर , रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा एवं ऊषा कार्यकर्ता, पंचायत सचिव तथा नगरीय क्षेत्रों मे वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए है। संबंधित क्षेत्र के मैदानी अमले का दायित्व होगा कि वह ऐसे लोगों की सूची रखे जिनके ई केवायसी नही हुए है। उसी के अनुरूप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक घर-घर संपर्क कर लोगों को शिविर स्थल तक भेजने का कार्य करेेंगे।
ये दस्तावेज हैं जरूरी
बताया गया है कि ई केवायसी हेतु परिवार समग्र आईडी, आधार कार्ड, व्यक्तिगत समग्र आईडी, आधार लिंक डीबीटी इनबैल्ड खाता और मोबाइल नंबर आवश्यक है। सभी हितग्राहियों से अपील की गई है कि शिविर स्थल उपरोक्त दस्तावेज लेकर ही जांय। कलेक्टर ने कहा कि जिन ग्रामों की जनसंख्या अधिक है वहां लाभार्थियों की संख्या भी अधिक होगी। शिविर स्थल पर अनावश्यक भीड़ न हो अत: एक-एक टोला, मजरा या ग्राम के लोगों को ई केवायसी के लिए आमंत्रित किया जाए।
दी गई जिम्मेदारी
कलेक्टर ने सभी शिविर स्थलों पर लाड़ली बहना योजना से संबंधित बैनर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय क्षेत्रों मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी इन शिविर स्थलों में पहुंचकर मॉनीटरिंग करें। सभी शिविरों की दैनिक रिपोर्ट भी प्रेषित की जाय। ई केवायसी कराने मे किसी भी तरह की तकनीकी समस्या आने पर संबंधित एजीएम तथा सीएससी के आपरेटर तकनीकी मदद उपलब्ध करायेंगे। बैंक से जुड़े मुद्दे जिनमे आधार को बैंक खाता से लिंक कराने या बैंक खाता खोलने आदि के लिए पृथक से शिविर आयोजित किए जायेंगे।
बनाया गया कंट्रोल रूम
हितग्राहियों के ई केवायसी हेतु जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमे दिव्या गुप्ता सहायक संचालक महिला बाल विकास मोबाइल नंबर 9009947500, रामप्रकाश वर्मा तकनीकी सहायक जिला पंचायत मोबाइल नंबर 7999970614, पंकज मिश्रा सहायक वर्ग 3 मोबाइल नंबर 8770588038, महिपाल सिंह मरकाम मोबाइल नंबर 6265726783, बृजेश पटेल मोबाइल नंबर 9691853620 को तैनात किया गया है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, नेहा सोनी, ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद शुक्ला, सीएमओ श्रीमती ज्योति सिंह मौजूद थे। वहीं सीईओ जनपद एवं अन्य मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीसी के जरिये बैठक मे शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *