लाडली बहना योजना से उत्साहित महिलायें

जिले भर मे ग्राम सभाओं का आयोजन संपन्न, हुआ सीएम के संदेश का वाचन
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की समस्त पंचायतों मे कल ग्राम सभायें आयोजित की गई। इस मौके पर लाडली बहना योजना की जानकारी देने के सांथ ही मुख्यामंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या मे महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार 8 जून को होने वाली ग्राम सभाओं के सफल आयोजन के लिये जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये थे। कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा जूम कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से एक दिन पहले ही जिले के समस्त एसडीएम, राजस्व अधिकारियों, सीईओ जनपद पंचायत, नोडल अधिकारियों तथा पंचायत सचिव एवं सरपंचों से चर्चा कर ग्राम सभा के आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार करने, आने वाले लोगों की बैठक, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करनें के निर्देश दिये गये थे। जिसके फलस्वरूप ग्रामसभाओं का आयोजन बेहद सफल और व्यवस्थित रहा।
दी गई उद्देश्यों की जानकारी
ग्राम सभाओं मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रमुख उद्देष्यों की जानकारी दी गई। सांथ ही योजना की प्रगति से बहनों को अवगत कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि आगामी 10 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहनों के खातों मे एक हजार रूपये की राशि भेजी जायेगी। इसके अलावा संबंधित ग्रामों मे योजना के पात्र महिलाओं की सूची का वाचन किया गया।
अनिवार्य रूप से करायें डीबीटी
इस मौके पर कहा गया कि किन्ही कारणों से जिन महिलाओं की डीबीटी नही हो पाई है तथा डीबीटी इनेबल दिख रही है, वे शीघ्र बैंक पहुंच कर यह प्रक्रिया पूर्ण करा लें। जिससे 10 जून को राशि खाते मे अंतरित हो सके। ग्राम सभा मे यह भी बताया गया कि जिन पात्र महिलाओं की डीबीटी अभी तक नही हो पाई है, उन्हें घबराने की जरूरत नही है। उनके खाते मे अलग से राशि अंतरित की जाएगी।
वरिष्ठ अधिकारियों ने की मॉनिटरिंग
कलेक्टर द्वारा हर ग्राम सभा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये थे, जिनके मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सेक्टर अधिकारियों को सौंपी गई थी। इसके अलावा कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, जिले के तीनों एसडीएम, राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग से मॉनीटरिंग की जा रही थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *