लाटरी पद्धति से होगा सिंचाई उपकरणों का वितरण

लाटरी पद्धति से होगा सिंचाई उपकरणों का वितरण
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे कृषकों को सिचाई उपकरणो का वितरण लाटरी पद्धति से किया जायेगा। यह जानकारी उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने देते हुए बताया कि वर्ष 2023-2024 हेतु विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सिंचाई उपकरण प्रदान किये जाने है। इस हेतु 17 जुलाई 2023 दोपहर 12 बजे से 31 जुलाई 2023 तक कृषक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनो मे लक्ष्य अनुसार ऑनलाईन लॉटरी प्रक्रिया आगामी 1 अगस्त 2023 को संपादित कराई जायेगी। इसके अनुसार उपकरण पात्र हितग्राहियों को प्रदान किये जायेंगे। श्री डेहरयिा ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना माइको इरीगेशन अंतर्गत स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम, राष्ट्रीय मिशन ऑन इंडिबल ऑइल तिलहन अंतर्गत स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट, डीजल, विद्युत, पाईप लाईन सेट, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन अंतर्गत स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट, डीजल, विद्युत, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा अंतर्गत स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईट सेटों का वितरण किसानो को किया जायेगा। इसमे लघु एवं सीमान्त कृषकों 55 प्रतिशत तथा बड़े कृषको को 45 प्रतिशत अधिकतम अनुदान प्रदाय किया जायेगा।

 

श्रमोदय आईटीआई मे प्रवेश हेतु आवेदन प्रारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
श्रमोदय आईटीआई मे प्रवेश हेतु आवेदन की प्रक्रिया गत 14 जुलाई से प्रारंभ हो गई है। उक्ताशय की जानकारी देतु हुए श्रम पदाधिकारी ने बताया कि क्रिस्प द्वारा श्रमोदय आईट आई मे प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिसमे प्रवेश की पात्रता मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक या उनके परिवार के सदस्यों को होगी। इस संबंध मे विस्तृत जानकारी क्रिप्स की वेबसाईड पर अपलोड की जा चुकी है। आईटीआई मे प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक पोर्टल के माध्यम से अथवा आनलाईन सहायता केंन्द्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *