ठगी करने वाले 4 पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज
शहडोल/ सोनू खान । जब पैसा धर्म कर्म संबंध और नैतिकता से ऊपर हो जाता है तो इंसान पैसा पाने की चाह में कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है। ऐसा ही एक पैसा लोभी पड़ोसी पैसा के लालच में अपने पड़ोसी अनपढ़ व्रद्ध महिलाओ के पेंशन निकलांवाने के नाम पर व्रद्ध महिलाओ से अंगूठा लगवा उसके जीवन भर की गाढ़ी कमाई 14 लाख रुपए हड़प लिए , महिलाओ की शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने ऐसे 4 ठगो के खिलाफ मामला दर्ज कर , उनकी तलाश में जुट गई है। इन दिनों शहडोल में व्रद्ध महिलाओ के साथ ठगी के कई मामले सामने आए है। हालांकि शहड़ोल पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कई सूदखोरों व ठगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके माकानो को भी जमीदोज किया है।
धनपुरी थाना क्षेत्र के कुदरा टोला निवासी राधा बाई विश्वकर्मा के पति के गुजर जाने के बाद व्रद्ध महिला को पेंशन मिलती थी, लेकिन पढ़े लिखे न होने व व्रद्ध होने के कारण अपने पड़ोसी राजू यादव द्वारा राधा बाई के साथ बैंक जाकर पेंशन का पैसा निकलती थी, लेकिन इस दौरान राजू की उस व्रद्ध महिला की मजबूरी लाचारी का फायदा उठाते हुए व्रद्ध महिला से 3 ,4 खाली चेक में हस्ताक्षर करा कर राजू अपने साथी धनपत लोधी के साथ मिलकर राधा बाई के खाते से 3 लाख 56 हजार रुपए निकाल कर हड़प लिए ,इसी तरह धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 13 दफाई नं 1 की रहने वाली 65 वर्षीय जग्गी बाई कोरी के PF व पेंशन का पैसा 10 लाख रुपए तस्लीम उर्फ राजू व एक अन्य व्यक्ति धोखाधड़ी कर निकलावा कर अपने खाते में डलवा लिया , दोनो व्रद्ध महिला की शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
Advertisements
Advertisements