वृद्ध के साथ ठगी करने वाला पड़ोसी पहुचा सलाखो के पीछे
शहडोल/सोनू खान। जब पैसा धर्म कर्म संबंध और नैतिकता से ऊपर हो जाता है तो इंसान पैसा पाने की चाह में कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है। ऐसा ही एक पैसा लोभी पड़ोसी पैसा के लालच में अपने पड़ोसी अनपढ़ व्रद्ध महिला के पेंशन निकलांवाने के नाम पर व्रद्ध महिला स्व अंगूठा लगवा उसके जीवन भर की गाढ़ी कमाई 3 लाख 80 हजार रुपए हड़प लिए , महिला की शिकायत पर अमलाई पुलिस ने उस ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायायल पेस कर जेल भेज दिया , जहां वह अपने गुनाहों की सजा काट रहा है।
अमलाई थाना क्षेत्र के वार्ड नं 9 नालाटोला अमराडंडी की रहने वाली 69 वर्षीय फुलमतिया के पति के गुजर जाने के बाद व्रद्ध महिला को पेंशन मिलती थी, लेकिन पढ़े लिखे न होने व व्रद्ध होने के कारण अपने पड़ोसी के राकेश पनिका के साथ बैंक जाकर पेंशन का पैसा 3 हजार निकलती थी, लेकिन इस दौरान पड़ोसी राकेश की उस व्रद्ध महिला की मजबूरी लाचारी का फायदा उठाते हुए व्रद्ध महिला से अंगूठा लगवा कर 10 हजार रुपए निकलने लगा और व्रद्ध महिला को 3 हजार रुपए देकर 7 हजार रुपए खुद रख लेता था , ऐसा करके राकेश एक साल में व्रद्ध महिला की खून पसीने की गाढ़ी कमाई का 3 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिया , महिला को जब एक मुस्त पैसों की जरूरत पड़ी और वह बैंक पैसा निकालने गए तो देखा की उसके खाते से 3 लाख 80 हजार रुपए गायब है। जिसकी शिकायत अमलाई थाने में की व्रद्ध महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने राकेश के खिलाफ 420 की अन्य धाराओं के तहत मामला कायम कर साइबर सेल की मदद से ठगी करने वाले आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है।
धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
डेढ़ घंटे चला रेस्क्यू ,पुलिस ने परिचालक को निकाला
शहडोल। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के जयसिंहनगर से जनकपुर मार्ग के ग्राम चंदेला में धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया चालक ने ट्रेक से कूद कर अपनी जान बचा ली एवम इस घटना में खलासी फस गया जिसे डेढ़ घंटे के रेस्क्यू के बाद पुलिस ने सुरक्षित निकालकर जयसिंहनगर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है । पुलिस के अनुसार अमझोर से जयसिंहनगर की ओर धान से भरा ट्रक आ रहा था तभी ग्राम चंदेला के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक ने घटना के बाद किसी तरीके से अपनी जान बचाने में सफल रहा तो वही परिचालक ट्रक के केबिन में ही फंसा रह गया स्थानीय लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी सूचना लगते ही जयसिंहनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई एवं परिचालक को तड़पते देख पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया बता दें कि परिचालक इतनी बुरी तरीके से फंसा हुआ था कि कटर एवं जेसीबी के माध्यम से पुलिस ने 1 घंटे 30 मिनट का रेस्क्यू ऑपरेशन तत्काल शुरू किया और परिचालक को सुरक्षित निकालकर उसे जयसिंहनगर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। सहायक उपनिरीक्षक गया प्रसाद कनौजिया महेंद्र बागरी व अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहे।पुलिस के अनुसार चालक राजकुमार पिता मोहनलाल गोटिया उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं 32 एवम परिचालक रामनिवास सिंह इस घटना में घायल हुआ है।
Advertisements
Advertisements