लाउड स्पीकर बंद, अब घर-घर दस्तक
कल पॉलीटेक्निक कॉलेज मे दलों को सौंपी जायेगी सामग्री, परसों मतदान का दिन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
मध्यप्रदेश मे होने जा रहे विधानसभा निर्वाचन के तहत बुधवार शाम 6 बजे ध्वनि विस्तारक यंत्रों का शोर थम गया। अब प्रत्याशी, उनके समर्थक और राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता वोट की अपील के सांथ घर-घर दस्तक देने मे जुट गये हैं। जिले की मानपुर तथा बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्रों मे परसों अर्थात 17 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। जबकि मतों की गणना और परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर को होगी। उसी दिन यह तय हो जायेगा कि राज्य मे किस दल की सरकार होगी।
सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित हों कर्मचारी
जिले के विधानसभा क्षेत्र 89-बांधवगढ़ एवं 90-मानपुर के मतदान दलों को सामग्री का वितरण कल प्रात: 6 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पालीटेक्निक कालेज मे किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि ईवीएम, वीवीपीएटी मशीनों को स्ट्रांग रूम से मतदान केंद्रवार निकलवाने हेतु विधानसभा बांधवगढ़ के लिए सतीश सोनी प्रभारी तहसीलदार बांधवगढ तथा मानपुर के लिए केडी पनिका प्रभारी तहसीलदार मानपुर के नेतृत्व मे अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। समस्त कर्मचारियो को निर्देशित किया गया है कि 16 नवंबर को समय प्रात: 6 बजे सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित होकर दोनो क्षेत्रों के रिटर्निग आफीसरों के निर्देशन मे कार्य करना सुनिश्चित करें।
अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
इस बीच कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम ने शासकीय पालीटेक्निक पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण एवं संकलन, पार्किग, सुरक्षा तथा कैन्टीन व्यवस्था आदि के संबंध मे अधिकारियों से जानकारी ली। जिन्होने बताया कि महिला मतदान कर्मियों के रूकने की व्यवस्था नगर के रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन उमरिया तथा पुरूष मतदान कर्मियों के रूकने की व्यवस्था स्थानीय आदर्श महाविद्यालय मे की गई है।
बाहर हों बाहरी व्यक्ति: कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने चुनाव प्रचार हेतु आये राजनैतिक दलों कार्यकताओं को तत्काल जिले से बाहर जाने के लिये कहा है। उन्होने कहा कि व्यवधानरहित व शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें। 18 वर्ष के ऊपर वाले ऐसे लोग जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उन्हें मतदान प्रारंभ होने के 48 घंटे पूर्व 15 नवंबर 2023 को सायंकाल 5 के बाद क्षेत्र से हट जाना चाहिए।