लव जिहाद कानून पर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कहा-जब्त होगी आरोपियों की संपत्ति

न्यूज डेस्क, बांधवभूमि/ भोपाल। देश में लव जिहाद के मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। इसके खिलाफ कई राज्य कानून बना रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी सरकार लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए रिलिजन फ्रीडम एक्ट 2020 बना रही है। लव जिहाद के खिलाफ बनाए जा रहे इस कानून को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस कानून में सरकार संपत्ति जब्त करने का प्रवाधान बनाए। दरअसल, नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ बनाए जा रहे कानून को और सख्त बनाने का विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लव जिहाद पर कानून जल्द ही कैबिनेट में आएगा। उसके बाद उसे विधानसभा में 28 दिसंबर से शुरू होने वोले सत्र में पेश किया जाएगा।
कानून में संपत्ति जब्त करने का होगा प्रावधान
गृहमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश का कानून अन्य राज्य के कानून से अलग और सख्त होगा। इस कानून में 10 साल की सजा का प्रावधान सबको पता है। लेकिन अब इस कानून में संपत्ति को जब्त करने और पीड़िता को मुआवजा दिलाने जैसे प्रावधानों को जोड़ा जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *