लल्लू भाई के निधन पर कांग्रेस मे शोक
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी तथा प्रतिष्ठित व्यवसायी मो. शरीफ (लल्लू भाई) का मंगलवार को निधन हो गया। 72 वर्षीय लल्लू भाई को बीती रात बेचैनी और सांस लेने मे दिक्कत के बाद जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। इस दौरान काफी कोशिशों के बाद भी उन्हे नहींं बचाया जा सका। सुबह जैसे ही यह खबर मिली मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंच कर परिजनो को सात्वना दी। पूर्व विधायक अजय सिंह एवं नरेन्द्र प्रताप सहित ने कहा कि मो. शरीफ कांग्रेस के संवेदनशील नेता और शहर के जिम्मेदार नागरिक थे। वे ताउम्र समाज के गरीबों और वंचितों की मदद के लिये तत्पर रहे। उनका निधन जिले के लिये अपूर्णीय क्षति है। कांग्रेस ने लल्लू भाई के आकस्मिक अवसान पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उन्हे अपने चरणों मे स्थान तथा परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।