लड़की को विदिशा ले जा कर दिया था बेच

 

आरोपी पुलिस के शिकंजे में, गोहपारू का मामला

शहडोल । एक बार फिर गोहपारु पुलिस ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए लाचार बच्चियों को इंसाफ दिलाया है। तस्करों के चंगुल में फसी बच्चियों ने किसी तरह उनके चंगुल भाग कर अपने घर आई और पूरी घटना गोहपारु थाना प्रभारी सुश्री सनम बी खान को सुनाई। व्यथा सुन उन्होंने बच्चियों को न्याय दिलाने का न केवल आश्वासन दिया बल्कि कर दिखाया। साथ हुआ। बंधक बनी बच्चियां किसी तरह तस्करों के चंगुल से बचकर एक वर्ष बाद अपने ग्रह ग्राम आई और गोहपारु महिला अधिकारी को अपनी आप बीती सुनाई जिससे उनका दिल पसीज गया और वे इस मेले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया है । वही अभी 3 फरार बताए जा रहे है ।
थाना गोपहारू क्षेत्रान्तर्गत सुडवार की भोली भाली लडकी को उसके ही परिचितों तथा अन्य लोगों व्दारा एक वर्ष पहले शादी का झांसा तथा अच्छी नौकरी का भरोसा दिलाकर विदिशा में ले जाकर बेच दिया गया। लडकी के पिता का पांच वर्ष पूर्व देहान्त हो गया था। लडकी से ईंट भट्टा पर मजदूरी कराने के बाद उसे एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया। जहां पर उसके साथ जोर जबरजस्ती मारपीट तथा बंधक बनाकर रखा गया था। लड़की रक्षा बंधन त्यौहार के पूर्व पर परिवार की याद कर मौका पाकर किसी तरह चंगुल से भाग कर अपने घर सुडवार आकर घटना की बात मां को बतायी तथा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना प्रभारी गोहपारू के व्दारा तत्परता दिखाते हुये तत्काल टीम गठित की गई पीड़ित लडकी के बताये अनुसार नामित व्यक्तियों की पता तलाश की गई जिसमें टीम को ग्राम खैरी थाना बुढार की सीमा सिंह तथा ग्राम धौनहा से देवबती सिंह ग्राम गजबाही थाना पाली से गणेश सिंह एवं उसकी पत्नी शान्ति सिंह उर्फ काजल तथा एक अन्य महिला भूरी जाटव जिला रायसेन की दस्तवाब होने पर अभिरक्षा में लेकर पूंछतांछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया घटना में अत्य तीन आरोपी का सम्मिलित होना पाया गया जो विदिशा जिले के है। सम्पूर्ण घटना में शहडोल, उमरिया, एवं विदिशा के कुल आठ लोगों का सम्मलित होना पाया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी परि, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सनम बी खान, उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता, उप निरीक्षक महाबली प्रजापति, सउनि नंदकुमार कछवाहा, सउनि रजनीश तिवारी, प्र. आर. रामानंद तिवारी, आर. विकाश दुबे ,आर, राजवेन्द्र सिंह, आर कमल मौर्य आर. भगत सिंह महिला आर. कुन्ती शर्मा, महिला आर. शिवानी सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements

One thought on “लड़की को विदिशा ले जा कर दिया था बेच

  1. I had been recommended this blog site by my cousin. I’m undecided no matter if this post is composed by him as no one else know such in-depth about my dilemma. You’re amazing! Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *