लग्जरी कार से गांजा सप्लाई करते 3 गिरफ्तार, कीमत 8 लाख

बांधवभूमि, अनूपपुर। नशे के खिलाफ सीएम शिवराज का अभियान का असर जोर सोर से देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि नशे केन्कहिलाफ़ अनूपपुर लगातार कार्यवाही कर रही है। ऐसा ही लग्जरी कार में गांजा परिवहन करते अनूपपुर पुलिस ने ३ लोगो को पकड़ा है। जिनकें पास से भारी मात्रा में गांजा लाखो का गांजा सहित लग्जरी वाहन जप्त कर कर्यवाही की है। अनूपपुर जिले में गांजा का एक बड़ा खेप राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर आने की सूचना पर अति.पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुये प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में विषेष टीमें गठित कर, राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर किरर घाट के पास वाहनों की जॉच प्रारंभ की गई, इसी दौरान संदिग्ध वाहन रेनाल्ट ट्राइबर आता दिखाई दिया, जिसे नाकाबंदी कर रोका गया जिसमें ३ व्यक्ति शहड़ोल जिले के गोहपारु निवासी राजकुमार गुप्ता ,गोलू और राजकमल कुशवाहा वही उमारिया जिले के कछौहा मानपुर निवासी शिवम पटेल बैठे हुये थे, वाहन की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में बोरी में भूरे रंग का टेप लपेटे हुए अवैध मादक पदार्थ गाँजा लोड था, जिसका कुल वजन २५ किलो ६०० ग्राम जिसका कीमत २ लाख ५६ हजार रू. का गांजा रखा हुआ पाया गया। आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल २५.६ किलो गांजा कीमत लगभग २.५६ लाख रूपये को जप्त किया गया एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी में प्रयुक्त रेनॉल्ट ट्राइबर कार कीमत ८ लाख रुपये को भी जप्त किया गया है। प्रारंभिक पूंछतांछ में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी उड़ीसा से गांजे का खेप लेकर बिक्री करने हेतु जिला अनूपपुर के रास्ते मानपुर जा रहे थे। विषेष टीम के द्वारा आरोपियों से गांजा के खतप के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उक्त घटना पर थाना कोतवाली मेंअवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *