ओडिशा ट्रेन हादसे मे अब तक 288 मौतें, 900 घायल, जिम्मेदार कौन, पता नहीं
भुवनेश्वर/बालासोर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर २८८ हो गई है। ९०० से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब ७ बजे हुआ। न्यूज एजेंसी ने रेलवे के हवाले से जानकारी दी है कि गाडि़यों के बीच टक्कर रोकने वाला कवच सिस्टम इस रूट पर मौजूद नहीं था। हादसे के २३ घंटे बाद यानी शनिवार शाम ६ बजे तक रेल मंत्री या रेलवे मिनिस्ट्री ने हादसे की वजहों पर कुछ नहीं कहा। मंत्री से लेकर अफसर तक जांच कराने की बात दोहराते रहे। इधर न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सिग्नल फेल होना भी हादसे की वजह हो सकता है। हादसे के एक घंटे बाद शाम को करीब ८ बजे बालासोर में एक ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर आई। इसके बाद दूसरी ट्रेन डिरेल होने की बात पता चली। रात करीब १० बजे साफ हुआ कि दो यात्री गाडि़यां और एक मालगाड़ी टकराई हैं। शुरूआत में ३० लोगों के मारे जाने की जानकारी थी, लेकिन देर रात यह आंकड़ा २०० के पार पहुंच गया।
एक दूसरे से भिड़ी तीन ट्रेने
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बहानगा बाजार स्टेशन की आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस यहां डिरेल होकर मालगाड़ी से टकरा गई। एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया और बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं। कुछ देर बाद तीसरे ट्रैक पर आ रही हावड़ा-बेंगलुरु दुरंतो ने कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों को टक्कर मार दी।
घटनास्थल पर पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से भी मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम करीब ४ बजे घटनास्थल पहुंचे। वे अस्पताल में घायलों से भी मिले। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का जो भी दोषी है, उसे बक्शा नहीं जाएगा। हर तरह की जांच के निर्देश दिए हैं। हम इस घटना से सबक लेंगे और व्यवस्था को सुधारेंगे। पीएम ने घायलों की मदद करने वालों को शुक्रिया कहा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह बालासोर पहुंचे और हादसे की जांच के आदेश दिए। उन्होंने मृतकों के परिवार को १० लाख रूपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए २ लाख रुपए और चोट लगने वाले लोगों के लिए ५०,००० रूपए देने की घोषणा की है। राहुल और प्रियंका गांधी ने हादसे पर दुख जताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद करने की अपील की है। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बालासोर अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी बालासोर पहुंची। उन्होंने प्रभावितों के लिए राज्य की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया। इधर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात की है। राज्य के तीन मंत्री ओडिशा पहुंचे हैं।
दोनों ट्रेनों के बहानगा स्टेशन पहुंचने में 3 घंटे का फर्क
ट्रेन नंबर १२८६४ बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस १ जून को सुबह ७:३० बजे बेंगलुरु के यशवंतपुर स्टेशन से चली थी। इसे २ जून को शाम करीब ८ बजे हावड़ा पहुंचना था। यह अपने समय से ३.३० घंटे की देरी से ६:३० बजे भद्रक पहुंची। अगला स्टेशन बालासोर था, जहां ट्रेन ४ घंटे की देरी से ७:५२ पर पहुंचने वाली थी। वहीं, ट्रेन नंबर १२८४१ शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस २ जून को ही दोपहर ३:२० बजे हावड़ा से रवाना हुई थी। ये ३ जून को शाम ४:५० बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचती। यह अपने सही समय पर ६:३७ बजे बालासोर पहुंची। अगला स्टेशन भद्रक था जहां ट्रेन को ७:४० बजे पहुंचना था, लेकिन ७ बजे करीब दोनों ट्रेन बहानगा बाजार स्टेशन के पास से आमने-सामने से गुजरीं, तभी हादसा हुआ।
14 साल पहले शुक्रवार को ही हुआ था हादसा
कोरोमंडल एक्सप्रेस १४ साल साल पहले यानी कि १३ फरवरी २००९ को भी ऐसे ही हादसे का शिकार हुई थी। इत्तफाक की बात है कि वह हादसा भी शाम के साढ़े ७ बजे के करीब ही हुआ था। ट्रेन जाजपुर रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। इसी दौरान वह गलत ट्रैक पर चली गई और उसकी ८ बोगियां पलट गई थीं। हादसे में १६ यात्रियों की मौत हुई थी और ४० से ज्यादा घायल हुए थे।
सोनिया गांधी ने जताया शोक
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बालासोर ट्रेन हादसे में कई यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष ने कहा, ओडिशा में भयानक ट्रेन दुर्घटना से मुझे सबसे ज्यादा पीड़ा हुई है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त करती हूं। इस बीच, कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खडग़े ने लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी और एआईसीसी प्रभारी ए. चेल्ला कुमार को स्थिति का जायजा लेने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और फ्रंटल संगठनों द्वारा किए जा रहे राहत प्रयासों की निगरानी के लिए तुरंत ओडिशा में दुर्घटनास्थल का दौरा करने के लिए नियुक्त किया है।
लगातार लाशें उगल रहीं बोगियां
Advertisements
Advertisements