लगातार घट रही गेहूं की खरीद

रबी सीजन मे इस बार 14393 किसानो का पंजीयन, 810 क्विंटल उपार्जन
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे सरकार की ओर से की जाने वाली गेहूं की खरीदी इस बार भी कम होने की संभावना है। यह अनुमान रबी सीजन के लिये हुए पंजीयन के आंकड़ों को देख कर लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस बार 14393 किसानो ने पोर्टल पर अपना पंजीयन कराया है। जबकि गत वर्ष यह संख्या 16228 थी। मतलब यह कि इस साल 1889 किसानो ने अपनी फसल सहकारी समितियों को बेंचने मे दिलचस्पी नहीं दिखाई। उल्लेखनीय है कि किसानो से समर्थन मूल्य पर रबी फसलों की खरीद के लिये जिले मे 36 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। जहां आगामी 15 मई तक गेहूं की खरीद की जायेगी।
34 केन्द्रों मे शून्य उपार्जन
बताया गया है कि विगत 1 अप्रेल से जिले मे गेहूं का उपार्जन शुरू हो चुका है, परंतु अधिकांश केन्द्रों मे अभी तक बोहनी तक नहीं हुई है। एक जानकारी के मुताबिक केवल कोटरी और अमरपुर मे 810 क्विंटल गेहूं खरीदा गया है। शेष 34 स्थानो पर फसल लेकर कोई किसान नहीं पहुंचा है। वहीं स्लॉट बुक करने वाले किसानो की तादाद 410 बताई गई है।
इस तरह गिरा ग्राफ
विभागीय सूत्रों के मुताबिक पिछले दो सालों मे सरकार द्वारा की जाने वाली खरीदी का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। इस लिहाज से देखें तो 2021 मे लगभग 17 हजार किसानो ने अपना पंजीयन कराया, परंतु फसल लेकर महज 14 हजार किसान ही पहुंचे। इस वर्ष 4 लाख 94 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई थी। इसके अगले वर्ष 2022 मे 16228 किसानो का पंजीयन तो हुआ लेकिन महज 6624 किसानो ने 221852 क्विंटल फसल उपार्जन केन्द्रों मे बेंची। इस तरह से एक वर्ष मे ही गेहूं का उपार्जन 4.94 लाख से गिर कर आधे से भी कम हो गया।
व्यापारियों की उम्मीदें बढ़ीं
वैश्विक परिस्थितियों के कारण पिछले कुछ सालों से देश मे गेहूं की पूंछ-परख बढ़ी है। हलांकि वर्तमान मे जिले के बाजारों मे गेहूं की कीमत 1970 रूपये के आसपास बनी हुई हैं। जबकि उपार्जन केन्द्रों मे 2125 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है। इसके बावजूद व्यापारियों को किसानो द्वारा सहकारी समितियों की बजाय खुले मार्केट मे अपनी फसल बेंचने की उम्मीद है। उनका मानना है केन्द्रों मे व्याप्त कमीशनबाजी के चलते ले देकर किसान के हांथ मे इतना ही पैसा आता है। जबकि व्यापारी के यहां बिक्री के दौरान किसी प्रकार की बहानेबाजी और उधारी का झंझट भी रहता।
स्लॉट बुक करायें किसान
जिले मे रबी सीजन के उपार्जन का कार्य शुरू हो चुका है, जो कि 15 मई तक चलेगा। इसके लिये विभिन्न स्थानो पर 36 केन्द्र बनाये गये हैं। किसान अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी केन्द्र मे जाकर अपनी फसल बेंच सकता है। भीड़-भाड़ और असुविधा से बचने के लिये किसान पूर्व से ही अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं।
बीएस परिहार
जिला आपूर्ति अधिकारी
उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *