लंहगी, छुहाई के किसानो को मिलेगी नौकरी
एसईसीएल के जीएम ने दी जानकारी, कलेक्टर के प्रयासों से निराकृत हुए प्रकरण
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जिले की एसईसीएल जोहिला क्षेत्र की कंचनपुर खुली खदान हेतु अधिग्रहित भूमि के स्वामियों को नौकरी का रास्ता साफ हो गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कम्पनी के महाप्रबंधक हेमंत शरद पाण्डेय ने बताया कि खदान विस्तार मे ग्राम लहंगी और छुहाई के लगभग 45 किसानो की भूमि प्रभावित हुई है। जिनके आश्रितों को जल्दी ही नियुक्ति पत्र जारी किये जायेंगे। जीएम श्री पांडे ने बताया कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर संबंधित भूस्वामियों को रोजगार तथा विस्थापन की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। इसके लिए ग्राम घुलघुली स्थित पंचायत भवन मे शिविर लगाकर प्रभावितों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही मे कंचनपुर खदान से सटे धनवाही गांव मे कच्चा मकान गिरने से एक महिला और उसके बच्ची की मृत्यु हो गई थी। इसी दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा खदान विस्तार मे अपनी भूमि देने वाले ग्रामीणो की सेटलमेंट प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गये थे। जिसके बाद 17 मई से लगातार कोल प्रबंधन शिविर एवं मुनादी आदि के माध्यम से सेटलमेंट हेतु दस्तावेज आदि एकत्रित करने मे जुटा हुआ है। जीएम हेमंतशरद पाण्डेय ने बताया कि संबंधित भू-स्वामियों के स्वास्थ्य परीक्षण आदि कार्यवाही के उपरांत उन्हे भर्ती कर लिया जायेगा।
495 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण
जीएम ने बताया है कि कंचन खान के विस्तार के लिए लहंगी, छुईहाई, करनपुरा, घुलघुली, नवसेमर, परसेल, धनवाही, गहिराटोला सहित 8 गावों की 495 हेण्क्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है। जिसमे सबसे ज्यादा प्रभावित ग्राम धनवाही है, जहां की 25 फीसदी जमीन गई है। बताया गया है कि इस कार्यवाही मे 115 भूस्वामी प्रभावित हुए हैं, जिनमे से 33 को मुआवजे की राशि प्रदान कर दी गई है।