लंपी को नियंत्रित करने खरीदी जायेंगी 4 लाख की दवायें
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने पशु चिकित्सा विभाग को दिये आवश्यक निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिले मे लंपी स्किन बीमारी के फैलने पर चिंता व्यक्त करते हुए चार लाख रूपये की दवायें पशु रोगी कल्याण समिति मद से खरीदने की अनुमति दी है। जिला स्तरीय पशु रोगी कल्याण समिति की बैठक पशुओं का समूह टीकाकरण निशुल्क करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. केके पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी वन, वरिष्ठ अधिवक्ता लाल केके सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक मे कलेक्टर श्री वैद्य ने पशुओं मे फैल रही लंपी स्किन बीमारी को रोकने हेतु उप संचालक पशु चिकित्सा को जिले भर मे पशुओं के टीकाकरण तथा जन जागरूकता अभियान शुरू करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि विभागीय अमले को प्रशिक्षित करने के सांथ प्रभावित पशुओं के वैक्सीनेंशन तथा चिकित्सा की व्यवस्था की जाय। उन्होने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग के पास चार एंबुलेंस वाहन उपलब्ध है। 1962 पर काल करके इन वाहनों की सेवाएं ली जा सकती है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मैदानी अमले के कार्य की दैनिक प्रगति रिपोर्ट ली जाय।
पशु रोगी कल्याण समिति की आय बढाने के उपाय
इस मौके पर कलेक्टर ने पशु रोगी कल्याण समिति की आय बढाने हेतु पुराने पशु चिकित्सालय के खाली प्रांगण मे व्यावसायिक परिसर बनाने का अनुमोदन किया। वहीं पशु चिकित्सालय चंदिया की खाली भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को रोकने हेतु नगर परिषद चंदिया को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। सांथ ही भूमि पर व्यावसायिक परिसर बनाने का अनुमोदन भी किया गया। इसी तरह रोगी पंजीयन शुल्क पांच रूपये से बढ़ाकर शहरी क्षेत्र मे 15 रूपये तथा विकासखण्ड एवं ग्रामीण स्तर पर 10 रूपये करने, सोनोग्राफी शुल्क 25 रूपये से बढ़ाकर 100 रूपये प्रति पशु करने, एक्सरे शुल्क 25 रूपये से बढाकर 50 रूपये करने, बधियाकरण शुल्क 5 रूपये से बढा कर छोटे पशु का 5 एवं बडे पशु का 10 रूपये करने, माइनर आपरेशन 25 रूपये से बढा कर 50 रूपये करने, मेजर आपरेशन 50 रूपये से बढाकर 100 रूपये करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही कार्यालयीन कार्य हेतु रोगी कल्याण समिति से 20 हजार रूपये तक के व्यय करने की अनुमति दी गई।