प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने दी जानकारी, बनेगा शराब और च्यवनप्राश
बांधवभूमि, उमरिया
महुआ का मूल्य संवर्धन करने के लिए प्रदेश सरकार ने लंदन मे एमओयू किया है। लंदन के व्यापारी 104 रूपये प्रति किलों की दर से 2 हजार क्विंटल महुआ मप्र से खरीदेंगे, जिसमे एक हजार क्विंटल महुआ उमरिया जिले का होगा। इतना ही नही महुआ की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नेट प्रदाय किए जा रहे है साथ ही तीन जिलों मे हेरीटेज मे महुआ की शराब भी बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त इससे च्यवनप्राश निर्माण का काम भी शुरू किया गया है। यह जानकारी प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने जिला मुख्यालय उमरिया मे शहडोल एवं रीवा वन वृत्त की लघु वनोपज समितियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने की। विधायक बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे।
पांच हजार रूपये क्विंटल हुआ महुआ
सरकार ने दूर दराज जंगली क्षेत्रों मे रहने वाले आदिवासी समाज को लघु वनोपज का अधिक से अधिक फायदा दिलाने के लिए अनेको निर्णय लिये हैं। आदिवासी समाज महुआ संग्राहण कर अपना जीविकोपार्जन करने के साथ साथ आवश्यकताओं की पूर्ति भी करता आ रहा है। इसीलिए प्रदेश सरकार ने पहले महुआ का समर्थन मूल्य 3500 रूपये प्रति क्विंटल निध्रारित किया। ऐसा करने से बाजार मे प्रतिस्पर्धा बढ़ी। बिचौलियों की भूमिका खत्म हुई अब बाजार मे 5 हजार रूपये की दर से महुआ बिक रहा है। नेशनल पार्क के मे कार्य करने वाले कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए उन्हें साइकिल, मच्छरदानी, पीने के पानी के लिए वाटर फिल्टर एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह वनोपज समितियों के प्रबंधकों का वेतन अब 10 हजार रूपये से बढाकर 13 हजार रूपये किया गया है।
बांधवगढ़ मे सिंगल मैन हेलीकप्टर की सुविधा
वन मंत्री ने कहा कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क में देशी, विदेशी पर्यटक बडी संख्या मे आते है। यहां लगातार पर्यटकों की सुविधाओ मे विस्तार किया जा रहा है। अब शीघ्र ही नेशनल पार्क मे सिंगल मैन हेलीकाप्टर की सुविधा मिल सकेगी। बांधवगढ़ में कान्हा से बारह सिंघा भी लाये जायेंगे। इसके साथ ही पर्यटको को टाईगर दिख सके इसके लिए टाईगर सफारी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आदिवासी विकासखण्डों मे पेसा एक्ट लागू किया गया है। अब वनोपज का क्रय-विक्रय गांव द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जा सकेगा।
वनोपज आदिवासियों के जीवन का सहारा: सुश्री मीना सिंह
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि आदि काल से जन जातीय समाज जंगलों में या उसके आस पास निवास करता रहा है। लघु वनोपज जन जातीय समाज के जीने का सहारा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं बनाई हैए उनमें लघु वनोपज के समर्थन मूल्य का निध्रारण भी महत्वपूर्ण कदम है। तेंदू पत्ता संग्राहकों को प्रदेश सरकार चरण पादुका, साड़ी, छाता, पानी की बोतल उपलब्ध करा रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। सांथ ही अधोसंरचना का विकास किया है, जिससे आम आदमी का जीवन सहज एवं सरल हो गया है।
वनोपज वृक्षों का संरक्षण जरूरी: शिवनारायण
विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि धीरे-धीरे चार, महुआ, हर्रा आदि के पेड़ो की संख्या कम होती जा रही है, इनके संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वन की अवैध कटाई रोकने के लिए स्थानीय लोगों को भागीदार बनाने की पहल शुरू की है। अब जिस क्षेत्र मे वन की कटाई विभाग द्वारा कराई जाएगी उससे प्राप्त होने वाले लाभ की 20 प्रतिशत राशि स्थानीय समुदाय को उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि
दिलीप पांडेय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा वन मंत्री विजय शाह द्वारा लगातार नवाचार किए गए है। जिनके सुखद परिणाम भी सामने आए हैं।
क्लेम का वितरण, घायल डिप्टी रेंजर से मिले
कार्यक्रम मे प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह एवं जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कोरोना काल के दौरान मृत्यु हो जाने पर निधि जयसवाल सिंगरौली, नीतेश कुमार पेन्द्रें बालाघाट को अनुकंपा नियुक्ति पत्र तथा तेंदूपत्ता संग्राहकों की मृत्यु होने पर उनके परिवार जनों सुंदरिया सिंह एवं बेलमतिया सिंह दोनो अनूपपुर को चार-चार लाख रूपये की बीमा सहायता राशि का वितरण किया। वनमंत्री ने कहा कि एक अप्रैल से बीमा की राशि चार से बढ़ा कर 6 लाख रूपये की जायेगी। इस अवसर पर वन मंत्री ने विगत दिवस बाघ के हमले मे घायल बांधवगढ नेशनल पार्क के डिप्टी रेंजर जितेंद्र सिंह परिहार तथा उनके परिवार जनों से मुलाकात की।
लंदन जायेगा जिले का महुआ
Advertisements
Advertisements