मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किये अनेक भूमिपूजन-लोकार्पण, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। शासन के निर्देश पर संचालित विकास यात्रा का शुभारंभ गत दिवस जनपद के ग्राम रौगढ़ से प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह द्वारा कन्या पूजन कर किया गया। यात्रा के मालाचुआ पहुंचने पर मंत्री ने अमृत सरोवर खेत, तालाब आदि निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन मे सुश्री मीना सिंह ने कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य ग्रामीणों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही हितलाभ वितरित करना है। इस दौरान जो वंचित हितग्राही भी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानो, छात्रों की उन्नति के अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, ग्रामीण आवास, निशक्त जनों को पेंशन, मेधावी छात्रों को लेपटॉप, लाडली बहना, भू अधिकार पत्र, फौती नामांतरण, संबल, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन, लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना सहित सैकड़ों योजनाएं लागू की गई हैं। जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। कार्यक्रम मे उन्होने कई हितग्राहियां को हितलाभ वितरित किया।
महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास
जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त कर उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए लाड़ली बहना योजना की सौगात दी है। जिसके तहत आयकर दाता एवं नौकरीपेशा को छोड़ कर शेष सभी महिलाओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह प्रदाय किए जायेगे। उन्होने बताया कि विकास यात्रा के दौरान स्थानीय समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। यात्रा के सांथ पहुंचे अतिथियों का ग्रामीणों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर रमेश मिश्रा, जन अभियान परिषद के खण्ड समन्वयक रवि शुक्ला, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मोनिका सिन्हा, सरपंच फुल्ली बाई सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।
मालाचुआ मे किया पौधरोपण
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम मालाचुआ मे विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण किया। उन्होंने आम जनों से अपील की है कि वे भी पौधरोपण करें और उसकी सुरक्षा का संकल्प लें। पेड़ों से हमे विभिन्न प्रकार के फल, फूल तथा औषधियां प्राप्त होती है। विकास यात्रा ग्राम औढ़ेरा, कांचोदर, चांदपुर, घुनघुटी से होते हुए तुम्मीछोट पहुंची। इन गावों मे विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास, लोकार्पण तथा बड़ी संख्या मे आवासों का गृहप्रवेश कराया गया।
रौगढ़ से शुरू हुई विकास यात्रा
Advertisements
Advertisements