लखीमपुर-खीरी। जिले में शुक्रवार सुबह रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि करीब 24 घायल हैं। इनमें 20 की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से गंभीर घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक हादसा नेशनल हाईवे पर सुबह 11 बजे हुआ। अनुबंधित रोडवेज बस धौरहरा से लखीमपुर-खीरी जा रही थी। ईसानगर थाना क्षेत्र के भरेठा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस-ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस के केबिन में दबकर बस के चालक सीतापुर के हरगांव निवासी भालचंद्र मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस के परिचालक मैनपुरी जिले के इटावा के रहने वाले नायब सिंह की जिला अस्पताल में मौत हो गई। जबकि रेशमा पत्नी जमाल, अंश कुमार, चंदन आदि समेत 24 घायल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर घटना पर अफसोस जाहिर किया है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक ओवरलोड था। उसमें भूसी भरी थी। टक्कर के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। 24 लोग घायल थे, ज्यादातर बस सवार थे। सभी को सीएचसी खमरिया ले जाया गया। 20 की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। आशंका है कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिले के अधिकारियों को घायलों के अच्छे इलाज के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति भी संवेदना जताई है।
रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत, पांच की मौत, 20 की हालत गंभीर
Advertisements
Advertisements