आज से 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का शुभारंभ
उमरिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज से 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सीपी शाक्य ने बताया है कि जिला चिकित्सालय परिसर स्थित मलेरिया आफिस मे 5, 7, 8 एवं 10 मई को टीकाकरण के सत्र प्रात: 9 बजे से आयोजित किये जायेंगे। फिलहाल प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू करने की बात कही जा रही थी, परंतु कतिपय कारणो से इसे स्थगित कर दिया गया था।
उपलब्धता बढ़ते ही तेज होगा वैक्सीनेशन
सूत्रों के मुताबिक टीको की कमी के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरूआती दौर मे इस अभियान के लिये छोटा लक्ष्य तय किया गया है। जैसे ही वैक्सीन की सप्लाई बढ़ेगी टीका लगाने के काम मे तेजी आयेगी। जानकारों का मानना है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये टीकाकरण बेहद अहम है। जिन लोगों को वैक्सीन का पहला या दोनो डोज लग गये हैं, उन्हे संक्रमण से ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है। लिहाजा शासन की कोशिश होगी कि जल्दी से जल्दी इस कार्य मे तेजी लाई जाय।
अब तक लगे 53 हजार 810 टीके
हलांकि पिछले कुछ दिनो से लोगों मे टीकाकरण को लेकर उदासीनता बढ़ी है, जो कि स्वास्थ्य विभाग के लिये चिंता की बात है। जिले मे अब तक कुल 53 हजार 810 लोगों को ही टीके लगवाए जा सके हैं। यह आंकड़ा करीब 6 लाख आबादी वाले जिले के लिए बेहद कम और चिंताजनक है। उधर जानकारों का मानना है कि दुनिया के जिन देशों ने जिन उपायों के तहत कोरोना पर नियंत्रण किया है, उनमे टीकाकरण मुख्य है। बगैर टीकाकरण के महामारी ने निजात मिलना मुश्किल है। बताया जाता है कि टीके को लेकर ग्रामीण अंचलों मे काफी अफ वाहें फैल रही है। जिनमे टीके के बाद आने वाले बुखार आदि प्रमुख है। जबकि टीके के बाद बुखार आना टीके की सफ लता की निशानी माना जाता है।
नजदीकी केन्द्र मे लगवायें टीका: सीएमएचओ
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने जिलेवासियों से अपील की है कि बिना किसी भय, शंका या भ्रम मे आये टीका अवश्य लगवाएं। अभी तक यह साफ तौर पर प्रमाणित हुआ है कि टीका लगवाने वाले व्यक्तियों को यदि कोरोना का संक्रमण हुआ भी है तो वे घर पर ही आसानी से स्वास्थ्य हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्हें ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं पड़ी है। सीएमएचओ डॉ. मेहरा ने कहा कि कोरोना एक भयकंर महामारी है, जिसका एक मात्र इलाज टीका है। इसके संक्रमण से खुद व परिवार को बचाने के लिए वैक्सीनेशन के दोनों डोज नजदीक के टीकाकरण केंद्र पर जा कर जरूर लें।
रोज 100 लोगों को लगेंगे टीके
Advertisements
Advertisements