रोज-रोज के झगड़े से परेशान पति ने लाठी मारकर की पत्नी की हत्या, सार मे छिपाया शव

 

बांधवभूमि, शहडोल। रोज-रोज के झगड़े से परेशान पति ने पत्नी की हत्या कर दी। बाद में उसका शव सार में फेंककर वह फरार हो गया।  पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जैतपुर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। रोज-रोज के झगड़े से परेशान पति ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पति ने पत्नी के शव को जानवरों को बांधने वाली जगह (सार) पर फेंक दिया और फरार हो गया। परिजनों ने खून से सनी लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पति की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव का है। पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाली 25 वर्षीय महिला केशकली को पति भगवानदीन गोड ने मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को सार में फेंक दिया था।

 

शुक्रवार सुबह कोहरा गांव में केशकली का शव उसके घर के सार से बरामद किया गया है। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पति-पत्नी का आए दिन झगड़ा होता था। बीती रात भी कुछ झगड़ा हुआ था, आरोपी पति भगवानदीन पत्नी केश कली को झाड़-फूंक कराने के नाम से घर से बाहर ले गया और उसके साथ झगड़ा करते हुए मारपीट की लाठी-डंडों से महिला के सर में गंभीर वार किया, जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई है। शव को आरोपी ने घर के सार में रख दिया था, जब परिजन सुबह उठे और मवेशियों को देखने पहुंचे तो केशकली का शव खून से लथपथ सार में पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना लगते ही पहुंची पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *