रोजगार मेले के पहले प्रकरण स्वीकृत करें
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ने बैंकर्स को दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
बैंकर्स जिला समन्वय समिति की बैठक गत दिवस कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इस मौके पर कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा 12 जनवरी को प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय मे रोजगार मेले का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। जिसमे विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओ से हितग्राहियोंं को लाभान्वित किया जाना है। सभी बैंकर्स विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रकरणों को स्वीकृत कर 12 जनवरी को वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि प्रत्येक बैंक दैनिक रूप से गूगल शीट मे उक्त जानकारी भेजेंगे। सांथ ही बैकर्स की सहायता के लिए प्रत्येक बैंक शाखा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि रोजगार मेले मे विभिन्न योजनाओं से संबंधित 10 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य महाप्रबंधक स्टेट बैंक संजीव श्रीवास्तव, अग्रणी बैंक प्रबंधक डीपी सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे।