रोजगार बांटने निकले ठगराज
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की नौकरी का झांसा देकर मांगा जा रहा पैसा
उमरिया/बांधवभूमि न्यूज।
वैश्विक बीमारी कोरोना और लॉकडाउन के चलते रोजगार, व्यापार तथा उद्योग धंधे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इसकी वजह से जहां शादी-विवाह सहित अन्य आयोजनो पर कई दिनो तक रोक लगी रही वहीं रेल, बस सरीखे आवागमन के कई सांधन बंद करने पड़े हैं। जिससे बड़ी संख्या मे लोगों को अपनी नौकरियां और आय खोनी पड़ी है। इसी आपदा को अवसर बना कर ठगराजों ने नया गोरखधंधा शुरू कर दिया है। इन जालसाजों के निशाने पर वे युवा, बेरोजगार और मजदूर हैं जो महामारी की वजह से आर्थिक विवशता झेल रहे हैं। ऐसी ही एक फर्जी कम्पनी द्वारा सरकारी विभाग बन कर इन दिनो जिले के युवाओं उनकी नौकरी पक्की होने के संदेश भेजे जा रहे हैं। जिनमे कहा जा रहा है कि विभाग द्वारा उनका चयन स्वास्थ्य विकास अधिकारी के पद पर किया गया है अत: वे 2450 रूपये पीबी किट के लिये उसके खाते मे जमा करें। इसके लिये आईडीबीआई बैंक का खाता नंम्बर भी भेजा जा रहा है।
फर्जी निकला सारा मामला
बताया जाता है कि मार्च 2020 मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से स्वास्थ्य विकास अधिकारी हेतु ऑनलाईन भर्ती का विज्ञापन सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था। जिसमे कई युवाओं ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये थे। नगर के शिवम तिवारी भी उनमे से एक थे, जिन्होने नौकरी के लिये अप्लाई किया था। कल उन्हे एक मैसेज मिला, जिसमे यह बताया गया कि उनका चयन उक्त पद पर हुआ है। यह भी कहा गया कि 20 दिसंबर को जिला अस्पताल मे ट्रेनिंग शुरू होगी। इससे पूर्व पीबी किट हेतु 2450 रूपये विभाग केे खाते मे जमा करें। श्री तिवारी ने जब जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से इसकी जानकारी ली तो सारा मामला ही फर्जी निकला।
पैसे ऐंठने करते हैं फर्जीवाड़ा
जानकार मानते हैं कि ये ठगराज लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर पहले तो फर्जी भर्तियां निकालते हैं, फिर उनसे थोड़ा-बहुत पैसा जमा करवा लेते हैं। एक बार झांसे मे आने पर जरूरतमंदों से अप्वाईमेंट लेटर आदि के लिये राशि की मांग की जाती है। ऐसा करने के बाद तथाकथित कम्पनियां अपने फोन बंद कर देती हैं और लोग अपनी जमापूंजी खो कर रह जाते हैं।
बढ़ रहा साईबर क्राईम
इंटरनेट और सोशल मीडिया का चलन बढऩे के सांथ समाज मे साईबर क्राईम की घटनाओं मे तेजी आई है। अपराधी तत्व नौकरियों, इनामी राशि अथवा एटीएम कार्ड नवीनीकरण के बहाने लोगों से जरूरी जानकारी जुटा लेते हैं, फिर उनसे धोखाधड़ी करते हैं। जिले मे भी बैंक खातों से राशि साफ होने सहित अन्य घटनायें लगातार सामने आ रही हैं।
पुलिस को करेंगे शिकायत
ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बचे शिवम तिवारी ने बताया कि इस घटना की शिकायत करने वे एसपी कार्यालय तथा साईबर विभाग गये थे परंतु अवकाश के कारण कार्यवाही नहीं हो सकी है। अब वे सोमवार को इस संबंध मे लिखित सूचना पुलिस को देंगे।
भर्ती व ट्रेनिंग की सूचना नहीं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा स्वास्थ्य विकास अधिकारी की भर्ती अथवा 20 तारीख को जिला अस्पताल मे ट्रेनिंग की कोई सूचना विभाग के पास नहीं आई है।
आरके श्रीवास्तव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला-उमरिया