रोजगार दिवस की तैयारी मे जुटें अधिकारी
कलेक्टर ने दिये निर्देश, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ें
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आगामी 12 जनवरी को जिले मे आयोजित होने वाले रोजगार दिवस की तैयारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार मे अधिकारियों एवं बैंकर्स की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि रोजगार दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार एवं रोजगार से जोड़ा जाय। सभी विभाग बैंकों मे लंबित प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही हेतु अभी से तैयारी करें। कलेक्टर ने जिले के सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों को रोजगार मेले मे उपस्थित रहकर युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार से जोडऩे हेतु निर्देशित किया है।
आयोजन को सफल बनायें
बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने मत्स्य विभाग, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, नावार्ड, बैंक, जनजाति कल्याण विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, श्रम विभाग एवं उद्योग विभाग, एनआरएलएम, आईटीआई, रोजगार विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 12 जनवरी 2022 को होने वाले रोजगार दिवस को सफल बनाने के सभी संभव प्रयास करें।
लगेंगे जानकारी के स्टाल
रोजगार दिवस पर कार्यक्रम स्थल मे जानकारी के स्टॉल लगाए जांय। रोजगार मेले मे सफल उद्यमियों का प्रस्तुतीकरण तथा स्वीकृत प्रकरणों के वितरण की कार्यवाही भी की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, प्राचार्य आईटीआई, लीड बैंक प्रबंधक डीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त करें
उमरिया। समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य प्राप्त करनें के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वन विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग मिलकर स्कूली विद्यार्थियों के लिए अनुभूति कार्यक्रम संचालित करें।
सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण करें
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीेएम हेल्पलाईन मे प्राप्त शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए लंबित शिकायतों का निराकरण तत्काल करने के निर्देश दिये हें। उन्होने कहा कि जिन विभागों के पास अधिक संख्या मे शिकायतें लंबित पाई गई। वे अभियान चलाकर उनका निराकरण करें। जिन विभागों मे 10 से कम शिकायतें हैं, उनका भी निराकरण सुनिश्चित करायें।
प्रवास पर गये अधिकारी, कर्मचारी लौट कर करायें कोविड की जांच
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अन्य जिलों मे प्रवास हेतु जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को लौट कर कोविड की जांच कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा जांच आरटीपीसीआर से करवाई जाय। सभी जिला अधिकारी एवं कार्यालय प्रमुखों को निर्देश का पालन कड़ाई से करने को कहा गया है।