रैली,जुलूस,जलसा,धार्मिक यात्रा से रोक हटी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले कानून व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा गत दिवस समुदायिक रैली, जुलूस, जलसा, धार्मिक यात्रा, मार्च, जन यात्रा, उत्सव यात्रा आदि पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा भंग होने, असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण तथा साम्प्रदायिक सौहाई बनाये रखने के लिये ऐसे आयोजनो पर रोक लगाई गई थी जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।