ट्रक मे सवार होर शादी से लौट रहे थे 43 लोग, दतिया जिले के बुहरा गांव मे हुआ दर्दनाक हादसा
दतिया। प्रदेश के दतिया जिले के बुहारा गांव के पास पुल की रैलिंग तोडक़र एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया। इस भीषण हादसे में बारह लोगों की मौत हो गई, वहीं ३६ से ज्यादा लोग घायल है। यह ट्रक बारात लेकर लौट रहा था। ट्रक में दुल्हन भी सवार थी। बारात टीकमगढ़ के जतारा गांव से बारात लेकर लौट रहा है था। मौके पर बचाव कार्य चल रहे हैं और पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बुहारा गांव के पास नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। टीकमगढ़ के जतारा गांव से बारात लेकर लौट रहा ट्रक पुल के पास अनियंत्रित हो गया और रैलिंग को तोडक़र पलट गया। जिससे ट्रक में बैठे १२ लोगों की मौत हो गई और अन्य ३६ लोग घायल हो गए। ट्रक में करीब ५० बाराती थे।हादसे की खबर जैसे प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास पहुंची तो उन्होंने अफसरों से बात की और बचाव कार्य तेज करने व पीडित परिवारों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। घटना की सूचना मिलते ही दतिया एसपी प्रदीप शर्मा सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिए। साथ ही घायलों को तुरंत दतिया अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज चल रहा है।
पलभर में गाड़ी पलट गई और लोग बह गए
दुल्हन के चाचा विष्णु खटीक ने बताया कि भतीजी पूजा की शादी टीकमगढ़ के जतारा में थी। रात में गांव से निकले थे। रपटे पर पहुंचे तो पानी ऊपर से गुजर रहा था। ड्राइवर ने रपटे पर से गाड़ी निकाल दी। पलभर में ही गाड़ी पलट गई और लोग बह गए। कुछ गाड़ी में फंसे रहे। मैंने कई लोगों को बाहर निकाला। पास के गांव वालों ने मदद की। हादसे में मेरी चाची की मौत हो गई है। एक भजीता और दो भांजी समेत ५ की जान गई है।
मृतकों के परिजन को ४-४ लाख का मुआवजा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ’खटीक समाज के लोग बेटी की शादी करने मिनी ट्रक से जा रहे थे। बुहारा नदी में रपटे में ट्रक का पहिया उतर गया। ट्रक नदी में चला गया। ५ लोगों के शव निकाले गए हैं। इनमें एक ४५ साल की महिला हैं। १८ साल का युवक है और बाकी २ से ५ साल के बच्चे हैं। घायलों के इलाज कराया जा रहा है।’ मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रूपए की सहायता दी जाएगी। घायलों को ५०-५० हजार रूपए का मुआवजा दिया जाएगा।