रेस्क्यू कर बहेरहा लाया गया शैतान बाघ
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश, उमरिया
मानपुर। बीते कई मांह से बांधवगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र से सटे गांवों मे आंतक फैलाने वाले बाघ को अंतत: रेस्क्यू कर बहेरहा बाड़े मे पहुंचा दिया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त बाघ दमना, गाटा एवं मझखेता सहित कई गावों मे स्थानीय लोगों पर हमले कर रहा था। जिसके बाद से क्षेत्र संचालक एलएल उईके तथा उप संचालक पीके वर्मा के निर्देश पर उस पर नजर रखी जा रही थी। मानपुर एवं ताला परिक्षेत्र के दर्जनो वन कर्मी दिन-रात गश्ती कर बाघ को तलाशने मे जुटे हुए थे। इस कार्य मे 6 हाथियों, पेट्रोलिंग वाहन, ट्रैप कैमरा, ड्रोन आदि की मदद ली जा रही थी। मंगलवार 28 नवंबर को मझखेता बीट से टीम द्वारा बाघ का रेस्क्यू किया गया। फिलहाल उसे बहेरहा मे बनाये गये सुरक्षित इन्क्लोजर मे रखा गया है।
Related
Advertisements
Advertisements