रेल मंत्री ने जारी किया भर्तियों का कैलेण्डर
बांधवभूमि न्यूज
देश, नई दिल्ली
रेलवे द्वारा विभाग मे होने वाली भर्तियों का कार्यक्रम अब हर साल पूर्व से ही घोषित किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गत दिवस मंत्रालय का भर्ती कैलेण्डर जारी करने के दौरान दी। उन्होने बताया कि अब तक भर्तियों के संबंध मे जानकारी कई-कई वर्ष तक नहीं मिल पाती थी, परंतु अब इसे प्रतिवर्ष नियमित रूप से जारी किया जायेगा। रेल मंत्रालय के भर्ती कैलेंडर के अनुसार जनवरी और फरवरी मे सहायक लोको पायलट की भर्ती की जायेगी। जबकि अप्रैल से जून तक तकनीशीयन, जुलाई से सितंबर के दौरान गैर तकनीकी वर्ग, स्नातक स्तरीय 4, 5, 6 तथा गैर तकनीकी वर्ग, स्नातक स्तरीय 2 और 3, जूनियर इंजीनियर तथा पैरा मेडिकल केटेगरी एवं अक्टूबर से दिसंबर के दौरान लेवल 1, कार्यालयीन तथा अन्य वर्ग के उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जायेगी।
नियमित भर्तियों के लाभ
मंत्री श्री वैष्णव ने बताया कि नियमित भर्ती प्रक्रिया से उम्मीदवारों को कई फायदे होंगे। जिनमे एक प्रयास मे उत्तीर्ण नहीं होने पर अधिक अवसर, हर साल पात्र बनने वालों को समान मौके, चयनित लोगों के लिए बेहतर करियर प्रगति, तेज भर्ती प्रक्रिया, रेलवे द्वारा रिक्तियों का अधिक सही आकलन तथा आरआरबी, आरआरसी द्वारा पैनल मे शामिल होने के बाद उम्मीदवारों को तत्काल नियुक्ति और प्रशिक्षण शामिल है।